Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: दिवाली पर यूपी सरकार का तोहफा, उज्जवला योजना लभार्थियों को मिलेगा फ्रि सिलेंडर

इस दिवाली पर यूपी की योगी सरकार ने उज्ज्वला (Ujjwala Yojana) लाभार्थियों को तोहफा दिया है। यूपी सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों को फ्रि सिलेंडर देने का फैसला लिया है।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: दिवाली पर यूपी सरकार का तोहफा, उज्जवला  योजना लभार्थियों को मिलेगा  फ्रि सिलेंडर

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: इस दिवाली पर यूपी की योगी सरकार ने उज्ज्वला (Ujjwala Yojana) लाभार्थियों को तोहफा दिया है। यूपी सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों को फ्रि सिलेंडर देने का फैसला लिया है। सरकार 1 करोड़ 75 लाख लाभार्थियों को 650 रूपए देगी। ये पैसा सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में कई उज्जवला लाभार्थोयों को चेक दिया। बतादें कि निशुल्क सिलेंडर रिफिल से सरकार पर 2312 करोड़ रूपए का बोझ आएगा।

सीएम योगी (CM Yogi Adityanath ) लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा, "एक करोड़ 75 लाख लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर का फायदा मिलेगा। दिवाली के बाद हम होली पर भी फ्री सिलेंडर देंगे। कहा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत एक सार्थक पहल है।"

पहले गैस भराने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था

सीएम योगी ने कहा, विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election-2022) के दौरान (जनता से किए गए वादों) ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र' में की गई एक और घोषणा को हमारी सरकार पूरा कर रही है। कहा, 2014 के पहले लोगों को गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था। कनेक्शन मिल जाए तो सिलेंडर के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती थीं कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ जाता था। गरीब और वंचित व्यक्ति गैस कनेक्शन के बारे में सोच भी नहीं पाता था। वहीं महिलाओं को धुंए की वजह से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था।

उज्जवला योजना के तहत गरीबों को मिला स्वस्थ ईंधन

उन्होंने कहा, उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों और वंचितों को एलपीजी के रूप में स्वस्थ ईंधन उपलब्ध करवाकर प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी आंखों के साथ-साथ फेफड़ों को भी बचाने का कार्य किया है। सही मायने में उन्होंने लोगों को जीने की एक नई राह दिखाई है। कहा, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद आज के समय में केरोसिन, कोयला और लकड़ी से भी सबसे सस्ता ईंधन एलपीजी है।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 महिला लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी की धनराशि प्रतीकात्मक रूप में दी। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, एमएलसी मुकेश शर्मा, बुक्कल नवाब, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र मौजूद रहे।