UP Rain: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर, पिछले 24 घंटों में 17 लोगों की जान गई, कई जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

UP Rain: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से हाल बेहाल है। मंगलवार को प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

UP Rain: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर, पिछले 24 घंटों में 17 लोगों की जान गई, कई जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

UP Rain: प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से कई जिलों में हाल बेहाल है। जिसके चलने बाराबंकी और लखीमपुर जिलों में जिलाधिकारी ने मंगलवार को प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार मंगलवार को सभी निजी व सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।


भारी बारिश के कारण घर गिरने से जान-माल का नुकसान भी हुआ है। खेतों में पानी भरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। सोमवार देर रात तक बारिश से 17 लोगों के मौतों की सूचना है। बारिश के चलते जिलाधिकारी बाराबंकी और लखीमपुर द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, मंगलवार को सभी निजी व सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश का पालन न करने पर विद्यालय प्रबंधकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें। जलभराव की स्थिति में जल निकासी के प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए।