Gaziabad News: मंत्री जी के बेटे ने चौथी बार तोड़ा ट्रैफिक रूल्स, स्कॉर्पियों पर चढ़ी थी ब्लैक फिल्म, जानें क्या है सच

Gaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप के बेटे सिद्धार्थ कश्यप की स्कॉर्पियो का चालान काट दिया।

Gaziabad News: मंत्री जी के बेटे ने चौथी बार तोड़ा ट्रैफिक रूल्स, स्कॉर्पियों पर चढ़ी थी ब्लैक फिल्म, जानें क्या है सच

Gaziabad News: बेलगाम हुआ मंत्री जी का बेटा। एक, दो नहीं बल्कि चार बार तोड़े ट्रैफिक नियम। ये हाल है उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप (Siddharth Kashyap) के बेटे सिद्धार्थ कश्यप का। यूपी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने का वादा और दावा दोनों करती है लेकिन योगी जी के मंत्री के बेटे की गैर जिम्मेदाराना हरकत कुछ और ही बयां कर रही है।

पिता के रसूख के दम पर बेटा मनमानियां करता फिर रहा है, नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। ऐसे में गाजियाबाद पुलिस करती भी तो क्या करती। पहली गलती मांफ की जा सकती है, दूसरी गलती भी माफी हो सकती है, लेकिन जब एक ही गलती बार-बार किया जाए तो उसे लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना हरकत ही तो कहेंगे। 
 
पूरे शहर में स्कॉर्पियो पर ब्लैक फिल्म लगाकर मंत्री जी का बेटा घूम रहा था। ऐसे में गाजियाबाद पुलिस ने राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप (Minister of State Narendra Kashyap) के बेटे सिद्धार्थ कश्यप (Siddharth Kashyap) की स्कॉर्पियो का चालान काट दिया। 

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि 18 अक्टूबर की दोपहर 12:30 बजे चेकिंग के दौरान गोविंदपुरम में एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो रोकी गई, जिसके शीशे पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी।

पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स वायलेशन के आरोप में इस स्कॉर्पियो का ढाई हजार रुपए का चालान काट दिया। यह स्कॉर्पियो सिद्धार्थ कश्यप के नाम पर है, जो यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप के बेटे हैं।

पहले भी तीन बार काटे जा चुके हैं चालान

जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के आरोप में इसी स्कॉर्पियो के पहले भी तीन बार चालान काटे जा चुके हैं। पहली बार  26 फरवरी 2021 को नोएडा में पार्किंग रूल्स तोड़ने के आरोप में इस गाड़ी का 500 रुपये का चालान काटा गया था। दूसरी बार  24 अक्टूबर 2021 को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीड गाड़ी दौड़ाने पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 2000 रुपए का ऑनलाइन चालान काटा था।

वहीं तीसरी बार ट्रैफिक पुलिस ने  11 मई 2023 को नोएडा के सेक्टर 62 इंडस्ट्रियल एरिया में स्कॉर्पियो के शीशे पर काली फिल्म चढ़ाने के आरोप में 2500 रुपए का चालान काटा था। इस पूरे में मामले में एक बात जो सबसे खास है वो है ये कि अभी तक एक भी चालान की धनराशि जमा नहीं की गई है।

ट्रैफिक नियमों के मुताबिक होता ये है कि ट्रैफिक पुलिस इस तरह के वाहनों का बार-बार चालान काटने पर उन्हें सीज कर लेती है। जब योगी सरकार के मंत्रियों का ये हाल है तो सूबे के कानून पर सवाल उठना तो लाजिमी ही है।