ICC Cricket World Cup 2023 में कल है भारत का पहला मैंच, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, देखें पूरा शेड्यूल
ICC Cricket World Cup 2023 की मेजबानी का जिम्मा भारत को मिला है। यह पहला मौका है जब बीसीसीआई पूरे पूरटूर्नामेंट का आयोजन अकेले कर रहा है। टीम इंडिया 8 अक्टूबर को अपने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी।
Cricket world Cup 2023: इस बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी का जिम्मा भारत को मिला है। यह पहला मौका है जब बीसीसीआई पूरे पूरटूर्नामेंट का आयोजन अकेले कर रहा है। टीम इंडिया 8 अक्टूबर को अपने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। पूरी टीम चेन्नई पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी स्कॉड का एलान सितंबर में ही कर दिया था। लेकिन 28 सितंबर को चोटिल अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन को टीम में जगह दी गई।
भारत ने 2011 में अपनी मेजबानी में वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था, जिसकी वजह से इस बार भी फैन्स को पूरी उम्मीद है कि भारत अपनी मेजबानी में तीसरा वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करेगा। भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था। उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में दूसरी बार विश्व कप पर कब्जा अपने नाम किया था।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (India Odi World Cup Squad 2023) में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभम गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज हैं।
आईए नजर डालते हैं भारत के पूरे शेड्यूल पर (schedule of india world cup 2023)
- 9 अक्टूबर को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में दोपहर 2 बजे से
- 11 अक्टूबर को इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान, अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली 2 बजे से
- 14 अक्टूबर को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान, नरेंद्रे मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर 2 बजे से
- 19 अक्टूबर को इंडिया वर्सेस बांग्लादेश, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, दोपह 2 बजे से
- 22 अक्टूबर को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, दोपहर 2 बजे से
- 29 अक्टूबर, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, 2 बजे से
- 2 नवंबर, इंडिया वर्सेस श्रीलंका, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, दोपहर 2 बजे से