Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए सीएम योगी करेंगे प्रधानमंत्री से मुलाकात, देंगे आमंत्रण

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम लला के मंदिर का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है। तो वहीं खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम मंदिर के उद्घाटन के सिलसिले में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और मंदिर के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित भी करेंगे।

Ayodhya Ram Mandir:  श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए सीएम योगी करेंगे प्रधानमंत्री से मुलाकात, देंगे आमंत्रण

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम लला के मंदिर का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है। तो वहीं खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) श्री राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन के सिलसिले में प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) से मुलाकात करेंगे और मंदिर के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी (Modi) को आमंत्रित भी करेंगे।

जानकारी के मुताबिक सीए योगी (CM Yogi) मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली पहुंचकर सीएम योगी, प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। तो वहीं खबर है कि यूपी के सीएम देश के प्रधानमंत्री को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन करने के लिए उन्हें आमंत्रित भी करेंगे। इसके अलावा वो पीएम से कई और योजनाओं पर भी विचार विमर्श करेंगे।

सूत्रों की माने तो सीए योगी, प्रधानमंत्री से अटल आवासीय विद्यालयों (Atal Residential Schools) के शुभारंभ के लिए भी अनुरोध कर सकते हैं। बता दें कि अयोध्या में जहां एक तरफ राम मंदिर का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है तो वहीं भूतल का कार्य लगभग पूरा होने के कगार पर है।

जानकारी के मुताबिक रामजन्मभूमि में चल रहे मंदिर निर्माण के साथ ही अब प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भी तैयारियां तेज हो गयी हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 15 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगा। 21 से 23 जनवरी के बीच रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा सकती है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण की भेजा जा चुका है।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रामनगरी अयोध्या को दिसंबर से ही राम के रंग में रगने की योजना है। पूरी अयोध्या दो महीने तक उत्सव के माहौल में डूबी रहेगी। इस दौरान कई तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन और उसके बाद फरवरी तक रामलला के दर्शन करने वाले वाले सभी भक्तों को प्रसाद मिल सके, इसके लिए सरकार की ओर से इंतजाम किये जा रहे हैं।