Prayagraj News: प्रयागराज में कूड़े में मिली नवजात बच्ची, गोद लेने के लिए कई हाथ आए सामने
जन्माष्टमी के दिन बेटे-बेटियों का जन्म होने पर लोग उन्हें भगवान का रूप मानकर खुशियां मनातें हैं। लेकिन इस बीच प्रयागराज से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। यहां मां ने एक नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंक दिया। जन्म के करीब 3 घंटे के बाद ही कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को कूड़े में फेंक दिया।
Prayagraj News: जन्माष्टमी के दिन बेटे-बेटियों का जन्म होने पर लोग उन्हें भगवान का रूप मानकर खुशियां मनातें हैं। लेकिन इस बीच प्रयागराज (Prayagraj) से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। यहां मां ने एक नवजात बच्ची (newborn baby girl) को कूड़े के ढेर में फेंक दिया। जन्म के करीब 3 घंटे के बाद ही कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को कूड़े में फेंक दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग बच्ची के रोने की आवाज सुनकर रुक गए। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी।
पूरी तरह से स्वस्थ है नवजात बच्ची
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने बच्ची का चेकअप कर उसे स्वस्थ बताया। इसके बाद बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की देखरेख में रखा गया है। वहीं गांव में मिली नवजात बच्ची को गोद लेने के लिए काफी लोग आगे आए हैं।
कूड़े के ढेर के पास मिली नवजात बच्ची
मामला प्रयागराज के बरईतारा गांव का है। यहां सोमवार (26 अगस्त) को फूलपुर के चतुर्भुजपुर बरईतारा निवासी सूरज पटेल ने सरकारी ट्यूबवेल के पास झाड़ियों में बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। बच्ची की रोने की आवाज सुनवर वह वहां रुक गए। आसपास देखा तो कूड़े के ढेर के पास झाड़ियों के बीच एक बच्ची दुपट्टे में लिपटी पड़ी थी। सूरज ने बच्ची को देखते ही पुलिस को बुलाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया।
अस्पताल में बच्ची को पिलाया गया दूध
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (Child Welfare Committee) के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को जन्म के 3 घंटे बाद फेंका गया है। बच्ची काफी भूखी थी। अस्पताल में उसे तुरंत दूध पिलाया गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। अब बच्ची चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की देखरेख में है।
कार्रवाई पूरी होने के बाद लिया जाएगा फैसला
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम (Inspector Praveen Kumar Gautam) ने बताया कि बरईतारा गांव के निवासी दंपती सुनील और उनकी पत्नी भी बच्ची के साथ चाइल्ड केयर सेंटर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्ची चाइल्ड केयर सेंटर में है। केस की कार्रवाई पूरी होने पर फैसला लिया जाएगा।