Prayagraj News: प्रयागराज से गिरफ्तार हो सकती है अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता, जैनब और आयशा पर भी पैनी नज़र

अतीक अहमद (ateek Ahmed) की पत्नी शाइस्ता, उसकी देवरानी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा समेत अतीक की बहन आयशा नूरी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने इन तीनों महिलाओं की तलाश में यूपी समेत देश कई शहरों में छापेमारी की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।

Prayagraj News: प्रयागराज से गिरफ्तार हो सकती है अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता, जैनब और आयशा पर भी पैनी नज़र

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के परिवार की तीन महिलाएं पिछले एक साल से फरार चल रहीं हैं। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता, उसकी देवरानी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा समेत अतीक की बहन आयशा नूरी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। पुलिस ने इन तीनों महिलाओं की तलाश में यूपी समेत देश कई शहरों में छापेमारी की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। वहीं अब इन तीनों महिलाओं की शहर में मौजूदगी की खबर मिली है। पुलिस इन तीनों को ईद के मौके पर गिरफ्तार कर सकती है। 

तीनों महिलाओं को घेरने की फिराक में पुलिस

जानकारी के मुताबिक, ईद के मौके पर ये तीनों महिलाए अपने परिवार से मिल सकती हैं। इस सूचना के बाद पुलिस काफी अलर्ट है। पुलिस ने प्रयागराज में तीनों की घेराबंदी करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। इस दौरान पुलिस ने जिले के हटवा, असरौली और मरियाडीह गांव में दबिश डाली। इसी इलाके में माफिया अतीक के दो बेटे एहजम और अबान मौजूद हैं। पुलिस शाइस्ता और जैनब के मायके वालों पर भी नजर बनाए हुए है। इसके साथ कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों को भी ट्रेस किया जा रहा है।

पुलिस ने तीनों महिलाओं पर रखा इनाम

बता दें कि माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से ही शाइस्ता व जैनब फातिमा फरार हो गईं थीं। माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी भी पुलिस के हाथ नहीं आईं। प्रयागराज पुलिस ने इन तीनों की तलाश में कई जगह दबिश डाली, लेकिन जब इनका पता नहीं चला तो पुलिस ने इन पर इनाम घोषित कर दिया। पुलिस ने सबसे पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया। इसके बाद जैनब फातिमा और आयशा नूरी पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया। पुलिस ने तीनों महिलाओं की तलाश में कई शहरों में छापेमारी की। इससे पहले माफिया अतीक अहमद की फरार बहन आयशा नूरी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कहा जा रहा था कि ये तस्वीर दिल्ली में बकरीद मनाने की है, लेकिन पुलिस ने जब इस बारे में जांच-पड़ताल की तो, उन्हें कोई खास जानकारी नहीं मिली। 

ईद पर परिवार से मिलने की सुगबुगाहट

वहीं, पिछले दो-तीन दिन से शाइस्ता और जैनब की शहर में मौजूदगी की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ये तीनों महिलाएं ईद पर अपने परिवार वालों से मुलाकात कर सकती हैं। साथ ही हटवा में अपने दो बेटों एहजम और अबान से मिल सकती हैं। जिसके बाद पुलिस उन्हें घेरने की तैयारी में है। जिसके चलते पुलिस ने देर रात हटवा, असरौली व मरियाडीह गांव में दबिश दी।