World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए दिल्ली-मुंबई से चलेगी स्पेशल ट्रेन, होटलों का किराया पहुंचा 3 लाख

गुजरात के अहमदाबाद में खेले जाने वाले वाले क्रिकेट क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल लिए ज्यादा भीड़ और आसमान छूती उड़ानों की कीमतों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने क्रिकेट प्रेमियों को सौगात दी है।

World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए दिल्ली-मुंबई से चलेगी स्पेशल ट्रेन, होटलों का किराया पहुंचा 3 लाख

World Cup 2023: इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप की पूरे देश में धूम मची है। हर कोई 19 नंवबर को होने वाले फाइनल वर्ल्ड कप को देखने के लिए बेकरार है। बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में खेले जाने वाले वाले क्रिकेट क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल लिए ज्यादा भीड़ और आसमान छूती उड़ानों की कीमतों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने क्रिकेट प्रेमियों को सौगात दी है। रेलवे ने शनिवार को नई दिल्ली से साबरमती के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

दिल्ली-मुंबई से साबरमती पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे की योजना के अनुसार, एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रविवार सुबह 7.15 बजे साबरमती पहुंचेंगे। इसी तरह ट्रेन सोमवार सुबह 2.30 बजे साबरमती से चलेगी और शाम 7.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

फ्लाइट की कीमतें छू रही हैं आसमान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप का फाइनल खेला जा रहा है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल के मद्देनजर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से उड़ानों की कीमतें आसमान छू रही हैं।

मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा मैच

सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन के साथ, रेलवे का लक्ष्य उन लोगों को बड़ी राहत देना है जो रविवार दोपहर को गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला विश्व कप फाइनल देखना चाहते हैं।

3 लाख तक पहुंचा होटलों का किराया

अहमदाबाद और  शहरों के फाइव, थ्री स्टार और अन्य होटल के रूम की डिमांड आसमान छू रही है। क्रेज इतना जबरदस्त है कि रविवार रात के लिए टॉप 5-स्टार होटल का किराया 10-11 हजार से सीधे 3 लाख रुपए तक पहुंच गया है।