Today big news: आज की बड़ी खबरों पर डालते हैं नजर, जानते हैं खबरों क्या रहेगा खास

Today big news: आज की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, खबरों में सबसे पहले 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, साथ आज की बड़ी खबरों से भी आपको रूबरू कराएंगे।

Today big news: आज की बड़ी खबरों पर डालते हैं नजर, जानते हैं खबरों क्या रहेगा खास

Today big news: आज की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं,  खबरों में सबसे पहले 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, साथ आज की बड़ी खबरों से भी आपको रूबरू कराएंगे।

1- 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहा मतदान

अब बात करते है आजकी बड़ी खबर की. आज देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और उत्तराखंड शामिल हैं, जहां 1-1 सीट पर चुनाव हो रहा है, जबकि त्रिपुरा की दो सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इन चुनावों के नतीजे 8 सितंबर को आएंगे.

2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है. और इससे पहले इसी साल देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले है. वहीं  देश में विपक्षी पार्टियों का इंडिया गंठबंधन बनने के बाद यह पहला चुनाव हो रहा है. और इसमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश की  घोसी और धनपुर सीट पर मौजूदा विधायकों के इस्तीफा देने की वजह से चुनाव हो रहे है। बाकी पांच सीटों पर मौजूदा विधायक का निधन होने के चलते चुनाव हो रहे हैं।

2- पीएम मोदी ने 9 साल में नहीं ली एक भी छुट्टी, RTI की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

RTI की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 9 साल के कार्यकाल में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली हैं... यानि वह लगातार ड्यूटी पर रहे हैं... इस बात का खुलासा RTI की एक रिपोर्ट से हुआ हैं... सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी है। सरकान ने कहा है कि, PM हर समय ड्यूटी पर रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का यह दूसरा कार्यकाल है.... उन्होंने 2014 में सत्ता संभाली थी... सत्ता संभालने के बाद से पीएम मोदी ने पिछले 9 सालों में एक भी दिन, छुट्टी नहीं ली है।

अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है. पीएम मोदी का दूसरा कार्यकाल भी पूरा होने वाला है। इससे पहले पुणे के RTI एक्टिविस्ट प्रफुल सारदा ने PMO में RTI दायर कर यह जानकारी मांगी थी, RTI का जवाब PMO के अवर सचिव परवेश कुमार ने दिया। वे RTI प्रश्नों का जवाब देने वाले संबंधित मंत्रालय के सेंट्र्ल पब्लिक इनफॉर्मेशन ऑफिसर (CPIO) हैं। जवाब को असम के CM हेमंता बिस्वा सरमा ने X पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा # MyPmMyPride

3- भोपाल में होगी I.N.D.I.A  की अगली बैठक, अक्टूबर में हो सकती है  बैठक

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A  की कुछ दिनों पहले ही मुंबई में तीसरी बैठक हुई थी. वहीं अब जानकारी मिली है कि I.N.D.I.A  गठबंधन की अगली बैठक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी... यह बैठक अक्टूबर की शुरुआत में हो सकती है. मध्य प्रदेश में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके चलते विपक्षी दल गंठबंधन को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं... इसके चलते विभिन्न विपक्षी दलों के नेता बैठकें कर रहे है.

4-यूपी के मुख्यमंत्री योगी का दिल्ली दौरा आज, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का आज दिल्ली दौरा हैं, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी,  राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी आमंत्रित करेंगे. इस दौरान वो भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई खास मुद्दों पर पीएम से चर्चा भी करेंगे. 
जिसका पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था. वह घड़ी जल्द ही आने वाली है. जी हां, राम मंदिर के उद्घाटन का वक्त करीब आ रहा है. 2024 के पहले महीने में ही राम मंदिर का उद्घाटन हो सकता है. लंबी कानूनी कार्रवाही के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन पर ट्रस्ट के जरिए राम मंदिर बनाने और अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था.

5-सोनिया गांधी ने बुलाई पार्टी की बैठक, गठबंधन के सभी सांसदों से करेंगी मुलाकात

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। अब इसको लेकर कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने मंगलवार  यानि 5 सितंबर को कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रैटजी ग्रुप की मीटिंग बुलाई है। वहीं, आज इंडियन नेशनल डेवलमेंटल इनक्लूसिव अलायंस यानि I.N.D.I.A गठबंधन के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद मुलाकात करेंगे इन सांसदों की मुलाकात मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर होगी. दोनों ही मुलाकातों का मकसद सरकार को घेरने की रणनीति बनाना है.

केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 31 अगस्त को X (टि्वटर) पर पोस्ट में जानकारी दी थी कि सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र 17वीं लोकसभा का 13वें और राज्यसभा के 261वें सत्र में पांच बैठकें होंगी। वहीं अचानक से बुलाए गए इस विशेष सत्र का विपक्षी नेता जमकर विरोध कर रहे हैं. और सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं.