West Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल के मालदा में पटरी से उतरी मालगाड़ी,कोई हताहत नही
पश्चिम बंगाल में एक और रेल दुर्घटना हुई है। शुक्रवार को मालदा के कुमेदपुर में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह मालगाड़ी एनजीपी से कटिहार जा रही थी। जानकारी के अनुसार, यह हादसा कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई।
West Bengal Train Accident:पश्चिम बंगाल में एक और रेल दुर्घटना हुई है। शुक्रवार को मालदा के कुमेदपुर में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह मालगाड़ी एनजीपी से कटिहार जा रही थी। जानकारी के अनुसार, यह हादसा कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी और हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच में जुट गए।
हादसे में कोई भी हताहत नही
इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे सूत्रों की मानें तो डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। रेल अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। इससे तेल टैंकर के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी एनजीपी से कटिहार जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी को पहले कटिहार और फिर वहां से न्यू जलपाईगुड़ी ले जाया जाएगा। एनएफ रेलवे के कटिहार मंडल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने के बाद हमारे रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। लाइन की मरम्मत की जा रही है, डाउन रेल लाइन फिलहाल बंद है, अप लाइन खुली है। हालांकि, लंबी दूरी की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
बीते गुरुवार को हरियाणा के पास हुआ था हादसा
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को हरियाणा के भिवानी जंक्शन के नजदीक जीतुवाला फाटक के पास एक मालगाड़ी (haryana train accident) का इंजन और एक वैगन पटरी से उतर गया। इस हादसे के बाद 5-6 पैसेंजर गाड़ियां प्रभावित हुई थी। हादसे के बाद मरम्मत के लिए दिल्ली से क्रेन बुलाई गई और कुछ घंटे बाद रेल यातायात सुचारू किया गया। जानकारी के अनुसार, नमक से भरी एक मालगाड़ी रेवाड़ी से भिवानी आ रही थी। इसी बीच भिवानी जंक्शन से महज 200 मीटर की दूरी पर अचानक दो सांड आने से ये हादसा हो गया, जिससे मालगाड़ी का इंजन व एक डिब्बा (वैगन) पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अन्य ट्रेन इस ट्रैक पर नहीं आई।