Violence in West Bengal : 'दीदी' का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं- जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का भयावह वीडियो सामने आने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला है।

Violence in West Bengal : 'दीदी' का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं- जेपी नड्डा

Violence in West Bengal : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का भयावह वीडियो (West Bengal Viral Video) सामने आने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चाहे संदेशखाली हो, उत्तर दिनाजपुर हो या कई अन्य स्थान, "दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है"।

भाजपा अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पश्चिम बंगाल से एक भयावह वीडियो सामने आया है, जो उस क्रूरता की याद दिलाता है जो केवल धार्मिक नेताओं के शासन में मौजूद है।" नड्डा ने टीएमसी नेताओं द्वारा इस कृत्य का बचाव करने की भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा, "मामले को बदतर बनाने के लिए, टीएमसी कैडर और विधायक इस कृत्य को उचित ठहरा रहे हैं। चाहे संदेशखाली हो, उत्तर दिनाजपुर हो या कई अन्य स्थान, दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है।"

जेपी नड्डा ने पंश्चिम बंगाल में महिएं  (Violence in West Bengal) असुरक्षित

पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस घटना को लेकर रविवार को एक मामला दर्ज किया। वीडियो में जो व्यक्ति दोनों लोगों को डंडे से पीटते हुए दिख रहा है, वह कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक स्थानीय तृणमूल नेता है जहां अवैध अदालत (कंगारू कोर्ट) के फैसले के बाद यह घटना हुई थी। आरोपी ताजमुल उर्फ ​​जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया गया है।