CM Kejriwal Bail News Today : दिल्ली CM केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, लेकिन CBI केस में जेल में ही रहेंगे
आज सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। साथ ही उनके केस की सुनवाई बड़ी बेंच के पास भेजा दिया है।
CM Kejriwal Bail News Today : शराब नीति घोटाले (Delhi Liquor Policy Scam) मामले में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। साथ ही उनके केस की सुनवाई बड़ी बेंच के पास भेजा दिया है। जस्टिस संजीव खन्ना (Justice Sanjeev Khanna) ने जमानत देते हुए कहा- अरविंद केजरीवाल ने 90 दिनों की कैद झेली है। हम निर्देश देते हैं कि उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा। हम जानते हैं कि वह एक निर्वाचित नेता हैं।
CBI केस में जेल में ही रहेंगे केजरीवाल
सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को यह जमानत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली है। इस मामले को ED देख रही है। केजरीवाल के खिलाफ दूसरा मामला CBI देख रही है, जिसमें वह अभी जेल में हैं। इसलिए अभी वे जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।
अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal Bail News Today) ने 90 दिनों की कैद झेली है
जस्टिस खन्ना (Justice Sanjeev Khanna) ने आगे कहा कि, "हम ये मामला बड़ी बेंच को ट्रांसफर कर रहे हैं। गिरफ्तारी की पॉलिसी क्या है, इसका आधार क्या है। इसके लिए हमने 3 सवाल भी तैयार किए हैं। अंतरिम जमानत पर बड़ी बेंच अगर चाहे तो बदलाव कर सकती है।"
शराब नीति घोटाले में किया गया था गिरफ्तार
बतादें कि केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को शराब नीति घोटाले में (money laundering case) गिरफ्तार किया था। उसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें कस्टडी में भेज दिया था। अपनी गिरफ्तारी और कस्टडी को केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। आज इसी पर सुनवाई हुई।
लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए मिली थी जमानत
केजरीवाल ने अपनी याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट के 9 अप्रैल के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया गया था। हाई कोर्ट ने मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए कहा था कि इसमें कुछ भी अवैध नहीं है। कोर्ट ने कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसी के पास "बहुत कम विकल्प" बचे थे, क्योंकि उन्होंने बार-बार समन जारी होने पर भी जवाब नहीं दिया तथा जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया था। फिर केजरीवाल को आम चुनाव के मद्देनजर कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए राहत दी थी, हालांकि उन्हें दो जून को चुनाव समाप्त होने के बाद सरेंडर करना पड़ा था।
ईडी ने कुछ दिन पहले ही एक चार्जशीट दाखिल की
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने कुछ दिन पहले ही एक चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें 38 लोगों को आरोपी बनाया गया था। चार्जशीट में केजरीवाल को आरोपी नंबर 37 बनाया गया है। वहीं, आम आदमी पार्टी को आरोपी नंबर 38 बनाया गया है। ईडी की इस चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल को किंगपिन बताया गया था, साथ ही कहा गया कि गोवा इलेक्शन रिश्वत के पैसे का इस्तेमाल की उन्हे जानकारी थी और वो इसमें शामिल थे।
ये भी पढ़ें..
Arvind Kejriwal: केजरीवाल को लेकर ईडी का बड़ा दावा, गोवा में रहकर 100 करोड़ का उठाया सीधा फायदा
Arvind Kejriwal: केजरीवाल को सीबीआई ने कोर्ट में किया पेश, अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा