BPSC Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। बिहार राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 220 पदों पर निुयुक्तियां की जानी है।

BPSC Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

BPSC Recruitment: क्या आप एक शिक्षक के तौर पर नौकरी करना चाहते हैं, अगर आपका जवाब हां में है तो ये खबर आपके लिए है। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) के पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। बिहार राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 220 पदों पर निुयुक्तियां की जानी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी, 2024 है। अंतिम तारीख बीत जाने के बाद अप्लिकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। 

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आयु सीमा 

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिक से अधिक 45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, इसके अलावा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष है। इसके अलावा, बिहार स्टेट हेल्थ सर्विस कैडर में कार्यरत डॉक्टरों की आयु सीमा 50 वर्ष मांगी गई है। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर अप्लाई करें।

ऐसे करें आवेदन

असिस्टेंट  प्रोफेसर भर्ती के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें।