Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024 : उत्तराखंड में पीएम मोदी समेत 40 स्टार प्रचारक करेंगे चुनावी सभा
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले 5 लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज उत्तराखंड में प्रचार करने आएंगे।
Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024 : उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले 5 लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज उत्तराखंड में प्रचार करने आएंगे। उत्तराखंड बीजेपी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रांतीय कमेटी के प्रस्ताव पर हाई कमान ने राज्य में 40 स्टार प्रचारकों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है।
उत्तराखंड भाजपा ने 16 दिग्गजों की मांग की थी
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व को पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 16 दिग्गजों की डिमांड भेजी थी। आज बुधवार को पार्टी की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई। केंद्र से स्टार प्रचारक तय होने के साथ ही अब रैलियां व रोड शो कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।
पीएम मोदी सहित कई दिग्गज करेंगे चुनावी जनसभा
पीएम मोदी और जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्थान का भी नाम सूची में है। इसके अलावा यहां प्रचार करने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी भी आएंगे।