CM Yogi In Ayodhya: चुनाव हारने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, हनुमान गढ़ी के भी किए दर्शन
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव हारने के बाद आज पहली बार अयोध्या पहुंचे है। आज करीब 4:30 बजे उन्होंने हनुमान गढ़ी में दर्शन किए, साथ ही राम मंदिर पहुंचे और रामलला के भी दर्शन किए। सीएम योगी ने आधे घंटे तक निर्माण कार्यों का जायजा लिया और फिर कमिशनर के दफ्तर के लिए रवाना हुए।
CM Yogi In Ayodhya: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) हारने के बाद आज पहली बार अयोध्या पहुंचे है। आज करीब 4:30 बजे उन्होंने हनुमान गढ़ी में दर्शन किए, साथ ही राम मंदिर पहुंचे और रामलला के भी दर्शन किए। सीएम योगी ने आधे घंटे तक निर्माण कार्यों का जायजा लिया और फिर कमिशनर के दफ्तर के लिए रवाना हुए। बता दें कि कुछ दिन पहले अयोध्या में गैंगरेप का हादसा सामने आया था। योगी ने इस मुद्दे को सदन में उठाया था। वहीं आरोपी की बेकरी पर बुलडोजर भी चलाया जा चुका है।
2 दिन तक अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ 2 दिन अयोध्या में रहने वाले हैं। सीएम यागी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अयोध्या में चल रहे डेवलपमेंट की समीक्षा करेंगे।अयोध्या में 32 हजार करोड़ के 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसके बाद सीएम योगी राम की पैड़ी पर चल रहे स्टेडियम को भी देखने जाएंगे। बता दें कि कार्तिक महीने में दीपावली की पूर्व संध्या पर यहां दीपोत्सव होना है। ताकि, पर्यटकों को दीपोत्सव देखने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
अयोध्या गैंगरेप के बाद सियासत बौखलाई
अयोध्या के भदरसा में इन दिनों पिछड़ी जाति की 12 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले को लेकर सियासत काफी तेज हो गई है। बता दें कि, मुख्य आरोपी भदरसा से सपा नगर अध्यक्ष मोईद खान को जेल भेजा दिया गया है। इसके बाद से विपक्ष खामोश है। वहीं, सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने जीतने के बाद जिस मिल्कीपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया है, वहां उपचुनाव होना है। इस पर चर्चा का विषय बना हुआ है, गौरतलब है कि सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतार सकती है। वहीं अब मिल्कीपुर के साथ अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट की कमान भी सीएम योगी के हाथ में है। बता दें कि, इसी सिलसिले को लेकर आज सीएम योगी अयोध्या दौरे पर हैं।