US presidential election: US में भारतीय मूल के राष्ट्रपति उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कहा, 'लोग मेरी तरक्की से नाराज'

US presidential election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने एक पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 38 वर्षीय व्यक्ति की बढ़त से लोग नाराज हैं।

US presidential election: US में भारतीय मूल के राष्ट्रपति उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कहा, 'लोग मेरी तरक्की से नाराज'

US presidential election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) ने एक पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 38 वर्षीय व्यक्ति की बढ़त से लोग नाराज हैं। उन्‍होंने कहा कि लोगों का मानना है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) बनने के लिए बहुत छोटे हैं।

रामास्वामी ने फॉक्स न्यूज चैनल के पोल के बाद चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा "कुछ लोग मेरी तरक्की से नाराज हैं। वे लोग मानते हैं कि 38 साल का व्यक्ति अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए बहुत छोटा है, जबकि थॉमस जेफरसन (Thomas Jefferson) जब 33 साल के थे, तब उन्होंने अमेरिकी स्वतंत्रता (American Independence Day) की घोषणा लिखी थी। यही नहीं, जेफरसन ने उस समय घूमने वाली कुर्सी का भी अविष्कार किया था।"

न्यूज चैनल के पोल में दिखाया गया है कि अगस्त के बाद से रामास्वामी के प्रतिकूल विचारों में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जब वह पहली रिपब्लिकन राष्ट्रपति (Republican presidency) पद की बहस में  मंच पर आए थे, जहां प्रतिद्वंद्वियों क्रिस क्रिस्टी (Chris Christie) और निक्की हेली (Nikki Haley) ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी।

'फॉक्स न्यूज संडे' में उपस्थित होकर, उन्होंने होस्ट शैनन ब्रीम से कहा, "जब से मैंने दूसरी बहस में अच्छा प्रदर्शन किया है, तब से तीव्र आलोचना का सामना कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हकीकत यह है कि बहुत से लोग मेरे उत्थान से नाराज़ हैं और मानते हैं कि 38 साल का व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए बहुत छोटा है।"
वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) बढ़त बनाए हुए हैं। रामास्वामी अधिकांश सर्वेक्षणों में फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

पहली बहस के बाद हुए पोल से पता चला कि 504 उत्तरदाताओं में से 28 प्रतिशत ने कहा कि रामास्वामी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। बहस के बाद, आत्मविश्वास से भरे रामास्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि दौड़ में केवल दो उम्मीदवार बचे रहेंगे, जो वह और ट्रम्प होंगे।