BRICS Summit: पीएम मोदी BRICS समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस रवाना, 2 साल बाद जिनपिंग से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे के लिए आज सुबह 7 बजे रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 23 अक्टूबर को ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे। BRICS समिट इस बार रूस के कजान शहर में आयोजित हो रहा है।
BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रूस (Russia) के दो दिवसीय दौरे के लिए आज सुबह 7 बजे रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी (PM Modi) 23 अक्टूबर को ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होंगे। ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) इस बार रूस के कजान शहर में आयोजित हो रहा है। ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) में पीएम मोदी की सदस्य देशों के प्रमुख के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
पिछले 4 महीनों में पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा
बता दें की पिछले 4 महीनों में पीएम मोदी की यह दूसरी रूस यात्रा है। इससे पहले वे जुलाई में भारत-रूस शिखर सम्मेलन (India-Russia summit) में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंचे थे। पीएम मोदी आज शाम को ब्रिक्स सम्मेलन के लीडर्स के साथ डिनर करेंगे। इसके बाद वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) से मुलाकात करेंगे। अन्य कई लीडर्स के साथ भी पीएम मोदी (PM Modi) की अनौपचारिक बातचीत हो सकती है।
दो चरणों में आयोजित की जाएगी बैठक
भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को ब्रिक्स की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। यह दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले बैठक सुबह क्लोज प्लेनरी यानी बंद कमरे में बातचीत होगी। इसके बाद शाम को दूसरी मीटिंग ओपन प्लेनरी होगी। इस दौरान पीएम मोदी कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।
2 साल बाद चीनी राष्ट्रपति से बातचीत करेंगे पीएम मोदी
ब्रिक्स सम्मेलन से अलग हटकर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping)के बीच बातचीत होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय ने कल ही ये जानकारी दी थी कि भारत और चीन के बीच लद्दाख में पेट्रोलिंग को लेकर समझौते पर सहमति बन गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी और जिनपिंग की बातचीत हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो 2 साल बाद दोनों देशों के शीर्ष नेता आपस में बातचीत करेंगे। दोनों के बीच आखिरी बार 2022 में इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट के दौरान मुलाकात हुई थी। हालांकि पिछले साल साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग (Johannesburg, South Africa) में हुए ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS summit) में दोनों नेता शामिल हुए थे।
भारतीय डेलिगेशन को विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे
24 अक्टूबर को ब्रिक्स प्लस देशों की मीटिंग में भारतीय डेलिगेशन को विदेश मंत्री एस जयशंकर लीड करेंगे। यह सेशन ‘ब्रिक्स और ग्लोबल साउथ' की थीम पर होगा। इस बार सम्मेलन में कुल 28 देश और 5 अंतरराष्ट्रीय संगठन भाग ले रहे हैं। समिट के बाद ब्रिक्स देशों का साझा बयान यानी कजान डिक्लेरेशन जारी होगा। वहीं भारत कजान में नए कॉन्सुलेट की शुरुआत भी कर सकता है। यहां एक हजार से ज्यादा भारतीय छात्र रहते हैं।
रूस के कजान में हो रहा 16वां सम्मेलन
बता दें कि 2009 में BRIC देशों का पहला सम्मेलन हुआ था। इसका आयोजन रूस में हुआ था। इसके बाद 2010 में साउथ अफ्रीका के शामिल होने के बाद इसका नाम बदलकर BRICS हो गया। अब तक 15 बार BRICS समिट का आयोजन हो चुका है। इस बार रूस के कजान में 16वीं समिट हो रही है। वहीं रूस अब तक तीन बार ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी कर चुका है। यह चौथा मौका है जब रूस ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन BRICS की अध्यक्षता करेंगे।