Xi Jinping: अमेरिका पहुंचे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, बाइडेन के साथ कई अहम मुद्दों पर करेंगे चर्चा

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच करीब 4 घंटे बैठक होगी, बैठक में अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम करने पर फोकस रहेगा।

Xi Jinping: अमेरिका पहुंचे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, बाइडेन के साथ कई अहम मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Xi Jinping: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका पहुंचे हैं। वह सैन फ्रांसिस्को में होने वाले शिखर सम्मेलन और एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच करीब 4 घंटे बैठक होगी, बैठक में अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम करने पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही बाइडेन और जिनपिंग के बीच इजराइल-हमास और रूस-यूक्रेन जंग पर चर्चा भी हो सकती है। 

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम, अमेरिकी वित्‍त मंत्री जेनेट येलेन और अन्य अमेरिकी प्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 

कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

विदेशी मामलों के विशेषज्ञों के मुताबिक, इस मुलाकात से किसी बड़ी कामयाबी की उम्मीद कम है, लेकिन दुनिया की दो आर्थिक महाशक्तियों के बीच तनाव कम करने के लिए बातचीत करना जरूरी है। इसके अलावा दोनों देशों के शीर्ष नेता उत्तर कोरिया के रूस के साथ संबंध, ताइवान, इंडो-पैसिफिक, मानवाधिकार, फेंटेनाइल उत्पादन, एआई के साथ-साथ व्यापार और आर्थिक संबंधों जैसे मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं। 

चीन की शर्तों का समर्थन नहीं करूंगा- बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, हमारा लक्ष्य रिश्तों को बेहतर करना है। हम चाहते हैं कि क्राइसिस के समय दोनों देश एक-दूसरे से बात कर सकें और दोनों देशों की मिलिट्री संपर्क में रहें। इसके साथ ही बाइडेन ने कहा कि, हम चीन से अलग होने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैं उन शर्तों का समर्थन नहीं करूंगा, जिसमें अगर हम चीन में निवेश करना चाहते हैं, तो हमें अपने सभी बिजनेस सीक्रेट्स बताने पड़े।

एक साल बाद हो रही दोनों नेताओं की वार्ता

बता दें कि जो बाइडेन के साथ शी जिनपिंग की आगामी वार्ता करीब एक साल के बाद हो रही है। इससे पहले इंडोनेशिया के बाली में दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बैठक हुई थी। बाली वार्ता के दौरान दोनों नेता कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आम सहमति पर पहुंचे थे।

शी की अमेरिका यात्रा पर टिकी दुनिया की नज़र

मौजूदा समय में दुनिया भर की नजरे चीनी राष्ट्रपित शी की अमेरिका यात्रा पर टिकी हैं। जब जटिल अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य के सामने और ऐसे समय में जब चीन-अमेरिका संबंध एक महत्वपूर्ण चौराहे पर हैं। पिछले साल थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई एपीईसी सभा में शी जिनपिंग ने साझा भविष्य वाले एशिया-प्रशांत समुदाय के निर्माण का आह्वान किया था। वहीं इस साल एपीईसी की बैठकों का विषय ‘सभी के लिए एक लचीला और टिकाऊ भविष्य बनाना’ है। बीते रविवार को प्रकाशित एपीईसी क्षेत्रीय रुझान विश्लेषण रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटन में उछाल, बढ़ी हुई खपत और लक्षित राजकोषीय समर्थन से अवसरों के बावजूद एपीईसी को समग्र रूप से मुद्रास्फीति, ऋण, जलवायु परिवर्तन, भू-आर्थिक विखंडन, व्यापार संरक्षणवाद और भू-राजनीतिक मुद्दों से नकारात्मक जोखिम का सामना करना पड़ रहा है।