UPSRTC New Rules : अब रोडवेज बसों में नहीं ले जा सकेगें ज्यादा सामान, परिवहन निगम ने जारी किया नया नियम

आमतौर पर पैसंजर्स यात्रा करते समय अपने साथ सामान ले जाते हैं। यूपी रोडवेज बसों में सामान ले जाने के लिए पहले किसी भी तरह की पाबंदियां नहीं थी। यात्री अपने साथ कितना भी सामान ले जा सकते थे। लेकिन यूपी एस आर सीटीसी ने नियमों बदलाव करते हुए अधिकतम सामान की सीमा तय कर दी है।

UPSRTC New Rules : अब रोडवेज बसों में नहीं ले जा सकेगें ज्यादा सामान, परिवहन निगम ने जारी किया नया नियम

 UPSRTC New Rules : आमतौर पर पैसंजर्स यात्रा करते समय अपने साथ सामान ले जाते हैं। यूपी रोडवेज बसों में सामान ले जाने के लिए पहले किसी भी तरह की पाबंदियां नहीं थी, यात्री अपने साथ कितना भी सामान ले जा सकते थे। लेकिन UPSRTC ने नियमों बदलाव करते हुए सामान की अधिकतम सीमा तय कर दी है। अब एक यात्री अपने साथ 20 किलो से ज्यादा वजन का सामान नहीं ले जा सकेगा।

बसों में बिना बुकिंग के सामान को ले जाना मुश्किल

बता दें कि, पूरी बस में अब 5 क्विंटल से ज्यादा वजन का सामान नहीं जा पाएगा। साथ ही अब यूपी रोडवेज की बसों में बिना बुकिंग के सामान को ले जाना मुश्किल होगा। इस फैसले से प्रदेश भर में रोजाना सफर करने वाले 16 लाख पैसेंजर प्रभावित होंगे। वहीं रोडवेज का दावा है कि इस नियम से बस यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। 

5 क्विंटल से कम भार का सामान के साथ मालिक का होना जरूरी

यूपी रोडवेज बसों में सामान को लेकर अब नया निगम लागू हो गया है। ऐसे में UPSRTC की अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने कहा कि, बस में व्यवसायिक सामानों की बुकिंग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पूरी बस में अब 5 क्विंटल से ज्यादा वजन का सामान नहीं जा पाएगा साथ ही अगर बस में 5 क्विंटल से कम भार का सामान बुक हुआ तो उसके साथ सामान के मालिक का होना अनिवार्य होगा। यहीं नहीं बस के अंदर सामान को इस प्रकार नहीं रखा जाएगा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। वहीं इसकी निगरानी के लिए एटीआई को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नये नियम को लेकर अधिकारियों ने कहा  

अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, ये नियम इसलिए लागू किया गया है, ताकि बस में सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं  नियमों का उल्लंघन करने पर साथ ही बिना बुकिंग सामान ले जाने पर नियमित चालक-परिचालकों पर निलंबन किया जायेगा। इतना ही नहीं संविदा ड्राइवर कंडक्टरों को नौकरी से बर्खास्त करने की चेतावनी दी गई है। 

कई किलो का समान पकड़ा गया 

बतादें कि पिछले महीने रोडवेज बसों में चेकिंग के दौरान 77 हजार 425 किलो का सामान पकड़ा गया। इसी के चलते रोडवेज बसों में परिवाहन निगम की तरफ से इस नियम को लाया गया।