Delhi Coaching Flood : यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में मौत के मामले में पांच और गिरफ्तार

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Coaching Flood  : यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में मौत के मामले में पांच और गिरफ्तार

Delhi Coaching Flood : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग (UPSC Coaching at Old Rajendra Nagar) सेंटर में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने राऊ आईएएस कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया था, जिससे इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या सात हो गई है।

राजेंद्र नगर में घटना में  7 लोग गिरफ्तार

कोचिंग सेंटर हादसे (Delhi Coaching Centre Flood) के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजेंद्र नगर थाने से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कोर्ट ले गई, जहां से दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में कार्रवाई की जानकारी दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट के माध्यम से दी। दिल्ली पुलिस ने एक्स पर लिखा, “राजेंद्र नगर में घटना में 5 और गिरफ्तारियां की गई हैं, जिनमें बेसमेंट के मालिक और इमारत के गेट को नुकसान पहुंचाने वाला व्यक्ति भी शामिल है। इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हम मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं”।

फर्जी खबरें फैलाने वालों  के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

एक अन्य पोस्ट में इस मामले पर फर्जी खबरें फैलाने वालों को चेतावनी जारी करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा, “कुछ हैंडल फर्जी खबरें फैला कर छात्रों को भड़काने के लिए राजेंद्र नगर में हुई त्रासदी का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम अनुरोध करते हैं कि ऐसे संदेशों को बिना सत्यापन के अग्रेषित न करें। ऐसे दुर्भावनापूर्ण संदेशों के पीछे के अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह पुनः दोहराया गया है कि उक्त कोचिंग सेंटर के मालिकों को कल ही गिरफ्तार किया जा चुका है”।

बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की हुई थी मौत

बता दें कि दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। पानी में डूबने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी। राजेंद्र नगर थाने में इस मामले में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें..

Delhi Coaching Centre Flood : कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 3 स्टूडेंट की मौत, कोचिंग के मालिक सहित दो गिरफ्तार