Staff Nurse Unani Recruitment: UPPSC ने स्टाफ नर्स यूनानी के पदों पर निकाली वैकेंसी, वेबसाइट पर करेगा नोटिफिकेशन जारी

4 दिसंबर 2023 से प्रयागराज में स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है।

Staff Nurse Unani Recruitment: UPPSC ने स्टाफ नर्स यूनानी के पदों पर निकाली वैकेंसी, वेबसाइट पर करेगा नोटिफिकेशन जारी

Staff Nurse Unani Recruitment: अगर आप स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं तो UPPSC आपको दे रहा है सुनहरा मौका। 4 दिसंबर 2023 से प्रयागराज में स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है। जानकारी के मुताबिक आयोग सोमवार को भर्ती की पूरी जानकारी के साथ विज्ञापन वेबसाइट पर जारी करेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से पहली बार इन पदों पर भर्ती होने जा रही है।

27 पदों में 25 पद महिला उम्मीदवारों के लिए  

लोक सेवा आयोग के एग्जामिनेशन कंट्रोलर के मुताबिक स्टाफ नर्स यूनानी के कुल 27 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें स्टाफ नर्स यूनानी पुरुष उम्मीदवारों के लिए  के 2 पद और स्टाफ नर्स यूनानी महिला उम्मीदवारों के लिए 25 पद शामिल हैं। आयोग की ओर से जारी शिड्यूल के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2024 है। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है।

आवेदन के लिए योग्यता और आयु

स्टाफ नर्स यूनानी के पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2023 को 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। इस भर्ती के विस्तृत विज्ञापन में आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाण पत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के विषय और पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम आदि का विस्तृत ब्यौरा रहेगा। विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।