Mathura News: मथुरा के सीएमओ कार्यालय में क्लोरीन गैस का रिसाव, 12 से ज्यादा नर्सिंग छात्राओं की बिगड़ी हालत

गैस से रिसाव से सीएमओ कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों की आंखों में जलन के साथ सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कर्मचारी और अधिकारी परिसर से बाहर की तरफ भागने लगे।

Mathura News: मथुरा के सीएमओ कार्यालय में क्लोरीन गैस का रिसाव, 12 से ज्यादा नर्सिंग छात्राओं की बिगड़ी हालत

Mathura News: : मथुरा के सीएमओ कार्यालय में शुक्रवार सुबह 11 बजे अमोनियम क्लोरीन गैस से भरा सिलेंडर लीक हो गया। कुछ ही सेकंड में गैस पूरे परिसर में फैल गई। गैस से रिसाव से सीएमओ कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों की आंखों में जलन के साथ सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कर्मचारी और अधिकारी परिसर से बाहर की तरफ भागने लगे। वहीं एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ाई कर रही 12 से ज्यादा नर्सिंग छात्राओं की हालत खराब हो गई, उन्हें घबराहट और उल्टी होने लगी। जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड और इंडियन ऑयल रिफाइनरी की टीम पहुंच गई है। रिसाव को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड कर्मी दुर्गा प्रसाद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीएमओ कार्यालय परिसर में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के बगल में पंप हाउस में दो क्लोरीन के सिलेंडर भरे रखे थे। दोनों सिलेंडर में 100-100 किलोग्राम क्लोरीन गैस भरी हुई थी। जिसमें से एक सिलेंडर में जंग लगने से क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा। गैस का रिसाव अधिक होने के कारण सीएमओ कार्यालय के साथ आसपास गैस फैल गई। लोगों की आंखों में जलन और गले में खराश के साथ घुटन होने लगी। फायर कर्मियों ने सिलेंडर से क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने के लिए मशक्कत शुरू की।

मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत से अंदर घुसे और सिलेंडर को पानी से भरे ड्रम में डालकर गैस का रिसाव बंद किया। जानकारी के मुताबिक, करीब 15 वर्ष पहले इसी पंप हाउस से पानी की सप्लाई जिला अस्पताल को की जाती थी। पानी की शुद्धता को लेकर पाइप लाइन में क्लोरीन गैस डाली जाती थी। लेकिन 8 साल पहले पंप खराब हो गया। जब से पानी की सप्लाई बंद हो गई और पंप हाउस पर ताला लगा दिया गया। इसी में क्लोरीन से भरे दो सिलेंडर रखे हुए थे। कई साल से रखे इन सिलेंडरों के वॉल में जंग लगनी शुरू हो गई। इसमें एक सिलेंडर लीकेज हो गया।

क्लोरीन गैस के रिसाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आई। बताया जाता है कि गुरुवार शाम को भी क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था। इसके बाद सीएमओ ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया। पंप हाउस में रखे क्लोरीन के दोनों सिलेंडर को ठीक से चेक नहीं किया गया।