Gyanvapi Masjid Survey Update: वाराणसी जिला अदालत का फैसला, दोनों पक्षों को सौंपी जायेगी ASI रिपोर्ट

ज्ञानवापी मामले में न्यायालय ने आज बड़ा फैसला लिया है। जिला अदालत ने सभी पक्षकारों कों ASI रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

Gyanvapi Masjid Survey Update: वाराणसी जिला अदालत का फैसला, दोनों पक्षों को सौंपी जायेगी ASI रिपोर्ट

Gyanvapi Masjid Survey Update: ज्ञानवापी मामले (gyanvapi cases) में न्यायालय ने आज बड़ा फैसला लिया है। वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट (ASI survey report) सार्वजनिक हो सकती है। जिला अदालत ने सभी पक्षकारों कों ASI रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।आज यानी बुधवार को ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट को दोनों पक्षों को देने को लेकर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई हुई।

हिंदू पक्ष के वकील ने कही ये बात

बुधवार को हुई सुनवाई में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "आज कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना। इसके बाद सहमति बनी कि ASI सर्वे की रिपोर्ट की हार्ड कॉपी दोनों पक्षों को दी की जाएगी। हालांकि ASI ईमेल से रिपोर्ट प्रदान करने पर आपत्ति जता रही थी। इसलिए दोनों पक्ष रिपोर्ट की हार्ड कॉपी लेने पर सहमत हुए।"

18 दिसंबर को सील बंद रिपोर्ट सौंपी गई थी

दरअसल बुधवार को ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट को दोनों पक्षों को देने को लेकर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसमें इससे पहले 18 दिसंबर को ASI ने कोर्ट में सील बंद लिफाफे में स्टडी रिपोर्ट सौंपी थी। इसी दिन हिंदू पक्ष ने कोर्ट से सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की गई थी। लेकिन मुस्लिस पक्ष ने सार्वजनिक करने से आपत्ति जताई थी। हालांकि, बाद में मुस्लिम पक्ष ने भी कोर्ट से कॉपी सौंपने की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट में  3 जनवरी 2024 को सुनवाई होनी थी। लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हुई थी। जिसके बाद 5 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई 24 जनवरी यानी आज तक टाल दी थी।

ये भी पढ़ें- ज्ञानवपी परिसर में बने टैंक की सफाई शुरू, गंगा में डाली जाएं मछलियां

वजूखाने की सफाई

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद के सील वजूखाने की सफाई 20 जनवरी को हुई थी जोकि कलेक्टर एस राजलिंगम की देखरेख में हुई थी। 

यूएस के वैज्ञानिकों ने भी की है स्टडी

एएसआई ने 84 दिनों में ज्ञानवापी परिसर में GPR, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी समेत सभी पहलुओं पर सर्वे किया था। जिसके बाद ASI ने 36 दिन में इसकी रिपोर्ट तैयार की। वहीं इसमें GPR रिपोर्ट तैयार करने में लगभग 30 दिन लगे। बता दें कि ये रिपोर्ट अमेरिका के GPR सर्वे एक्सपर्ट ने तैयार की है। हैदराबाद के साथ ही अमेरिका के वैज्ञानिकों की टीम ने भी कई दिनों तक 10 मीटर तक गहराई का गहन अध्ययन किया था। इसके बाद अमेरिका में 400 से लेकर 900 मेगाहर्ट्ज और उससे अधिक रेंज के रडार की मदद से रिपोर्ट बनाई गई।