UP Board 10th and 12th results: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, टॉपर्स के नामों की लिस्ट जारी

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने रिजल्ट जारी किया है।

UP Board 10th and 12th results: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, टॉपर्स के नामों की लिस्ट जारी

UP Board 10th and 12th results: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो गया है।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने रिजल्ट जारी किया है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 82.60% छात्र पास हुए हैं। 12वीं में छात्राओं का पासिंग परसेंट 88.42 है। जबकि 77.78 प्रतिशत छात्रों का हैं। वहीं दसवीं की परीक्षा में 89.55% छात्र पास हुए है। 10वीं में छात्राओं का पासिंग परसेंट 93.34 फीसदी और छात्रों का पासिंग परसेंट 86.64 प्रतिशत रहा है।

बता दें कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में 25 लाख 77 हजार 997 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 1 लाख 39 हजार 22 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी थी। ऐसे में कुल 24 लाख 38 हजार 975 छात्रों ने ही एग्जाम दिया था। जिनका रिजल्ट आज जारी किया गया है। वहीं 10वीं की परीक्षा में  29.47 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 1.84 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में कुल 27.63 लाख छात्र शामिल हुए है।

इंटरमीडिएट के टॉपर्स

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप- 10 में 408 छात्रों ने जगह बनाई है। सीतापुर के शुभम वर्मा ने 12वीं में टॉप किया है। शुभम ने 500 में 489 अंक हासिल किए है। जबकि 488 नंबर पाकर 6 छात्रों ने दूसरा स्थान पाया है। वहीं 487 नंबरों के साथ  5 छात्र तीसरे नंबर पर हैं।

दूसरे स्थान पर 6 छात्र बागपत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह, सीतापुर के राज वर्मा, सीतापुर की कशिश मौर्या, सिद्दार्थनगर से चार्ली गुप्ता, देवरिया की सुजाता पांडेय हैं। तीसरे स्थान पर 5 छात्र सीतापुर की शीतल वर्मा, रायबरेली की कशिश यादव, कानपुर नगर के आदित्य कुमार यादव, फतेहपुर की अकांक्षा विषकर्मा, सिद्दार्थनगर की पलक सिंह हैं। 

दसवीं के टॉपर्स

यूपी बोर्ड दसवीं में प्राची निगम ने टॉप किया है। प्राची सीतापुर की रहने वाली हैं। वहीं फेतहपुर की दीपिका सोनकर ने दूसरा और नव्या सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया हैं।  सीतापुर की स्वाती सिंह ने चौथा स्थान, जालौन की दीपिका सिंह सेंगर पांचवें स्थान और प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी छटे स्थान पर हैं।