UP Assembly News: यूपी विधानसभा में देखने को मिला अनोखा नजारा, सीएम योगी के बगल में बैठे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज विधानसभा में कुछ अनोखे नजारे देखने को मिले। पिछले कई दिनों से अलग-थलग चल रहे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम योगी के लिए अपनी सीट छोड़ दी। इसके बाद दोनों नेता एक साथ अलग-बगल बैठ गए।
Monsoon session of UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज विधानसभा में कुछ अनोखे नजारे देखने को मिले। पिछले कई दिनों से अलग-थलग चल रहे डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने सीएम योगी के लिए अपनी सीट छोड़ दी। इसके बाद दोनों नेता एक साथ अलग-बगल बैठ गए। इसके साथ ही यूपी विधानसभा में एक और तस्वीर देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के सवालों पर जवाब देने से पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएम योगी से कुछ बातचीत की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) मुख्यमंत्री योगी की तरफ देखते हुए मुस्करा रहे थे।
सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों का दिया जवाब
इसके बाद सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा कि आप लोग विपक्षी दलों के नेता के तौर पर काम कर रहे हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा विरोधी दल के नेता बने रहे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उच्च सदन है। यहां थोड़ी देर पहले लग रहा था कि ध्रुव त्रिपाठी जी शिक्षक नेता से श्रमिक नेता हो गए हैं।
सपा सरकार में लागू हुई नई पेंशन योजना- सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि नई पेंशन स्कीम 2005 में लागू हुई, जब मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Chief Minister Mulayam Singh Yadav) थे। उस समय के बाद जिनकी भी नियुक्ति होगी। वह सभी एनपीएस में आएगा। कर्मचारियों के अकाउंट खुलने थे। लेकिन, तत्कालीन सपा सरकार ने खाते नहीं खोले। 2005 से 2017 तक एक भी कर्मचारी का अकाउंट नहीं खोला गया।
यूपी सरकार ने बढ़ाया अपना शेयर
2018 में जब हमारी सरकार बनने के बाद, तब तत्कालीन फाइनेंस सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की। प्रदेश के साढ़े आठ लाख कर्मचारियों से यह मुद्दा जुड़ा था। कर्मचारी और राज्य सरकार अपने हिस्से का पैसा देती है, तो लास्ट पे ड्रा होने पर 60 फीसदी पेंशन मिल जाती है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने अपना शेयर 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया है।
‘एनपीएस को स्वीकार नहीं कर रहा पूरा समाज’
सीएम योगी ने आगे कहा कि नेता विरोधी दल कुछ बात भूल गए हैं। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं। उस समय अटल जी देश के प्रधानमंत्री थे, जब केंद्र सरकार ने इस फैसले को लागू किया। एनपीएस को पूरा समाज स्वीकार नहीं कर रहा है।