Trilateral Summit: त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन को लेकर अगले हफ्ते सोल में होगी कोरिया, चीन और जापान की उच्च स्तरीय वार्ता

Trilateral Summit: दक्षिण कोरिया, चीन और जापान त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन की योजना बना रहे हैं। तीनों देशों के नेता सोल में अगले हफ्ते मिलेंगे, जिसमें एक दूसरे के साथ संबंध मजबूत बनाने के मुद्दे पर चर्चा होगी।

Trilateral Summit: त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन को लेकर अगले हफ्ते सोल में होगी कोरिया, चीन और जापान की उच्च स्तरीय वार्ता

Trilateral Summit: दक्षिण कोरिया, चीन और जापान (South Korea, China and Japan) त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन (Trilateral Summit) की योजना बना रहे हैं। तीनों देशों के नेता सोल (soul) में अगले हफ्ते मिलेंगे, जिसमें एक दूसरे के साथ संबंध मजबूत बनाने के मुद्दे पर चर्चा होगी। सोल में विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने मंगलवार को कहा कि 26 सितंबर को होने वाली बैठक में दक्षिण कोरिया के उप विदेश मंत्री चुंग ब्यूंग-वोन, जापान के वरिष्ठ उप विदेश मंत्री ताकेहिरो फुनाकोशी और चीन के विदेश मामलों के सहायक मंत्री नोंग रोंग एक साथ बैठक करेंगे।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के प्रवक्ता लिम सू-सुक ने कहा कि तीनों पक्ष अपने त्रिपक्षीय सलाहकार निकाय से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा करेंगे और तीनों देशों के बीच सहयोग की वर्तमान स्थिति और भविष्य की दिशा की समीक्षा करेंगे।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में संभावित त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन से संबंधित मामलों पर भी चर्चा होगी जो 2019 से निलंबित है। अधिकारी ने कहा, ''त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन को एक साल के भीतर आयोजित करने के उद्देश्य से इस समय चर्चा चल रही है।'' उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन की तारीख तय करने के लिए तीनों पक्ष विदेश मंत्री स्तरीय बैठक कर सकते हैं।

तीनों पड़ोसी देशों के बीच तीन-तरफा शिखर सम्मेलन दक्षिण कोरिया और जापान के बीच जबरन श्रम मुआवजे के फैसलों और महामारी पर विवाद के बाद दिसंबर 2019 में आठवीं बैठक के बाद निलंबित कर दिया गया था। बता दें कि  त्रिपक्षीय सम्मेलन पहली बार दिसंबर 2008 में आयोजित किया गया था।