Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन का संयोजक बनने से किया इंकार, गठबंधन की वर्चुअल बैठक में जाहिर की असहमति

संजय झा ने बताया कि नीतीश कुमार को संयोजक बनने का प्रस्ताव आया। इसकी नीतीश ने सहमति नहीं दी।

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन का संयोजक बनने से किया इंकार, गठबंधन की वर्चुअल बैठक में जाहिर की असहमति

Nitish Kumar: आज शनिवार 13 जनवरी को हुई विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्जुअल बैठक में इतने से चली आ रही उस खबर पर विराम लग गया जिसमें पार्टी के संयोजक बनने पर नीतीश कुमार का नाम सामने आ रहा था। करीब दो घंटे चली इस मीटिंग में सीटों के बंटवारे और गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक बैठक का मकसद गठबंधन में संवादहीनता की कमी नहीं होने देना था।

ये हुए मीटिंग में शामिल

वहीं इस वर्चुअल मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्ला, सीताराम येचुरी, डी राजा, शरद पवार और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए।

ममता और ठाकरे नहीं हुए शामिल

वहीं दूसरी ओर तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, शिवसेना (UBT) के उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए। बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर ममता ने पहले ही कांग्रेस से दूरी बना रखी है। सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की मांग को लेकर भी ममता खुश नहीं हैं।

नीतीश संयोजक पद से थे असहमत

बैठक को लेकर बिहार के मंत्री संजय झा ने बताया कि नीतीश कुमार को संयोजक बनने का प्रस्ताव आया। इसकी नीतीश ने सहमति नहीं दी। नीतीश का शुरू से कहना रहा है कि कांग्रेस को ही चेयरपर्सन बनना चाहिए। वहीं दूसरी ओर खबर ये भी है कि विपक्षी गठबंधन ने बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चेयरपर्सन बनाया है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।