Bihar caste survey report: बिहार जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट का उद्देश्य है राजनीतिक लाभ उठाना- अमित शाह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जाति सर्वेक्षण को अपनी सरकार की उपलब्धि के रूप में पेश किया, मगर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनके दावे को खारिज कर दिया और कहा कि यह पिछड़ी जाति के लोगों के अधिकारों को मारने के लिए तैयार किया गया है।
Bihar caste survey report: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने रविवार को जाति सर्वेक्षण को अपनी सरकार की उपलब्धि के रूप में पेश किया, मगर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनके दावे को खारिज कर दिया और कहा कि यह पिछड़ी जाति के लोगों के अधिकारों को मारने के लिए तैयार किया गया है।
राजनीतिक लाभ लेने के लिए कराया सर्वे
उन्होंने ( Amit Shah) यहां रविवार को पूर्वी क्षेत्र की 26वीं क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद कहा, “चुनाव में राजनीतिक (lok sabha election 2024) लाभ लेने के मूल विचार के साथ मुस्लिम और एक या दो जातियों को लाभ पहुंचाने के लिए बिहार में जाति सर्वेक्षण (caste survey) करवाया गया। साथ ही, इस रिपोर्ट के जरिए पिछड़ी जाति के लोगों का हक मारा गया। यह अन्याय है।''
ये भी पढ़ें- Caste Census: नीतीश कुमार ने अमित शाह से कहा, देशभर में जाति जनगणना कराएं
उन्होंने कहा, "जब जाति सर्वेक्षण (caste survey) का प्रस्ताव हमारे सामने आया, तब भाजपा बिहार में (BJP in Bihar) सत्ता में थी और हमने इसका समर्थन किया था। यहां तक कि जब रिपोर्ट (caste survey report) सामने आई और कानून बन गई, तब भी भाजपा ने इसका समर्थन किया। इसके बावजूद अब कई सवाल उठाए जा रहे हैं। राजनीतिक लाभ के लिए दूसरों के साथ अन्याय करना बुद्धिमानी नहीं है।''