Export of Onion: लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, प्याज के निर्यात से हटाया बैन

केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात से बैन हटा दिया है। इसी के साथ सरकार ने न्यूनतम निर्यात कीमत (MEP) 550 डॉलर यानी करीब 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन तय की है। यानी जो प्याज निर्यात की जाएगी उसकी कीमत मिनिमम 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन होना आवश्यक है।

Export of Onion: लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, प्याज के निर्यात से हटाया बैन

Export of Onion: केंद्र सरकार (Central government) ने प्याज के निर्यात (export of onion) से बैन हटा दिया है। इसी के साथ सरकार ने न्यूनतम निर्यात कीमत (minimum export price) 550 डॉलर यानी करीब 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन तय की है। यानी जो प्याज निर्यात की जाएगी उसकी कीमत मिनिमम 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन होना आवश्यक है।

केंद्र सरकार का आदेश 4 मई से लागू

केंद्र सरकार (Central government) का यह आदेश आज 4 मई से ही लागू हो गया है और अगले निर्देश तक मान्य रहेगा। इसके अलावा सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने का भी फैसला किया है। पिछले साल दिसंबर में जब प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए पहुंच गई थी तब सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध  लगा दिया था।

पिछले साल दिसंबर में लगी थी प्याज पर रोक 

बता दें कि सरकार ने पिछले साल दिसंबर में 31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी, लेकिन उसके बाद देशों के अनुरोध के आधार पर इसके शिपमेंट की अनुमति दी गई थी। इसके बाद पिछले महीने ही सरकार ने अगले आदेश तक प्याज के निर्यात पर रोक को बढ़ा दिया था।

प्याज की बेहतर कीमत पाने में किसानों को मिलेगी मदद

निर्यात पर रोक बढ़ने के बाद से ही व्यापारी और किसान, विशेष रूप से महाराष्ट्र के किसान निर्यात पर रोक हटाने का आग्रह कर रहे थे। उनका कहना था कि इससे किसानों को प्याज की बेहतर कीमत पाने में मदद मिलेगी। अब सरकार ने ऐसे समय पर रोक हटाई है, जब देश लोकसभा सभा के चुनाव हो रहे। 19 और 26 अप्रैल को पहले और दूसरे चरण के चुनाव हो चुके है। और तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग होने वाली है।