IND VS NZ: इंडिया के टेस्ट मैच हारने की वजह थर्ड अंपायर!

भारत न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का आउट होना सबसे बड़ा विवादित मुद्दा बन गया है।रिषभ पंत जब आउट हुए जब मैच अहम मोड़ पर था और टीम इंडिया की जीत रिषभ पंत पर ही टिकी थी।

IND VS NZ: इंडिया के टेस्ट मैच हारने की वजह थर्ड अंपायर!

भारत न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का आउट होना सबसे बड़ा विवादित मुद्दा बन गया है।रिषभ पंत जब आउट हुए जब मैच अहम मोड़ पर था और टीम इंडिया की जीत रिषभ पंत पर ही टिकी थी। लेकिन थर्ड अंपायर ने रिव्यू में पंत को आउट देकर भारत की उम्मीदों को झटका दे दिया।और फिर इसी के साथ न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट मैच में क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दिया।इस मैच में थर्ड अम्पायर का फैसला अगर कुछ और होता तो भारत के जीत की संभावना कहीं ज्यादा रहती।और तब शायद मेहमान टीम न्यूजीलैंड की क्लीन स्वीप करने कि हसरत पूरा नहीं हो पाती।न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट मैच 25 रनों से जीत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम की और भारत में ऐतिहासिक जीत हासिल की। ये पहली बार हुआ है कि भारत को भारत में किसी टीम ने तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। पंत अगर आउट नहीं होते तो न्यूजीलैंड इस इतिहास को रचने से चूक सकती थी।

स्कीनोमीटर के नतीजे से पंत हैरान   

ये बात मैच के 22वें ओवर की चौथी गेंद की है जब न्यूजीलैंड के एजाज ने गेंद फेंकी।रिषभ पंत ने इसे डिफेंस किया और गेंद उनको छूकर हवा में गई और विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने कैच लपका। न्यूजीलैंड ने अपील की जिसे मैदानी अंपायर ने खारिज कर दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने टीम ने काफी कुछ सोचने के बाद रिव्यू लिया। रिव्यू में जब स्नीको मीटर आया तो उसमें हरकत दिखी। थर्ड अंपायर ने ये देखा और पंत को आउट दे दिया।बस यहीं पर विवाद खडा हो गया क्योंकी स्नीको मीटर में जब हरकत बताई गई जब गेंद।बैट और पैड तीनों के साथ थे। यहां समझ नहीं आ रहा था कि जो लाइन उभरी हुई दिख रही है वो गेंद के बैट से लगने के कारण है या फिर बैट के पैड के लगने के कारण है।पंत पवेलियन लौटते समय काफी निराश दिखे क्योंकि वह आश्वस्त नजर आ रहे थे कि वह आउट नहीं हैं।ड्रेसिंग रूम में भी वह इसी बात को लेकर गुस्से में दिखे और बात करते हुए नजर आए। 

पंत का आउट होना कई लोगों को हैरान कर रहा है। थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि जब कुछ पक्का नहीं था तो बल्लेबाज को बेनेफिट ऑफ डाउट क्यों नहीं दिया गया।साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी इस पर सवाल उठा दिए हैं। डिविलियर्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "विवाद! एक बार फिर असमंजस की स्थिति। क्या पंत का बैट लगा था या नहीं? समस्या ये है कि जब गेंद बैट के पास आई तभी बल्लेबाज का बैट पैड से टकराया। स्नीको आवाज पकड़ता है। लेकिन ये कैसे पक्का करें कि आवाज किस चीज की थी। मुझे हमेशा इस बारे में चिंता होती है। ये टेस्ट मैच का अहम पल था। हॉटस्पॉट कहां है?

90 सालों में पहली बार हुई ये घटना    

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने अपने सभी मुकाबले गंवा दिए हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।90 साल में पहली बार ऐसा हुआ है।और न्यूजीलैंड।भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली चौथी टीम बनी है।भारत के खिलाफ 3-0 की टेस्ट सीरीज जीत के साथ, न्यूजीलैंड 3+ टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत को हराने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले इंग्लैंड 4 बार।ऑस्ट्रेलिया 3 बार और वेस्टइंडीज 1 बार ऐसा कर चुके हैं। न्यूजीलैंड ने पहली बार किसी सीरीज में तीन टेस्ट मैच जीते हैं।चाहे वह घरेलू हो या विदेशी। कीवी टीम ने अपने इतिहास में कभी भी घरेलू मैदान से बाहर सीरीज के पहले तीन टेस्ट नहीं जीते थे।ऐसे में टीम इंडिया ने नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।