IPL 2024: आईपीएल के इस सीजन में ही बनेंगे एक पारी में 300 रन!

तारीख 15 अप्रैल..स्थान, बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम...मुकबला, सन राइजर्स हैदराबाद वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। समय शाम के साढ़े साथ बजे थे, आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए हैदराबाद को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।

IPL 2024: आईपीएल के इस सीजन में ही बनेंगे एक पारी में 300 रन!

IPL 2024: तारीख 15 अप्रैल..स्थान, बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम(M Chinnaswamy Stadium)...मुकबला, सन राइजर्स हैदराबाद वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। समय शाम के साढ़े साथ बजे थे, आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए हैदराबाद को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। सराइजर्स के दोनो ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड जब बैटिंग करने आ रहे थे तब तक दर्शक इसे एक आम मैच की तरह ही देख रहे थे। पहली दो गेंदे खाली रही उसके बाद तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेल दिया 4 रन के लिए। पहले ओवर में 8 रन ही आए। तब तक लगा सब ठीक चल रहा है। उसके बाद तो लगा जैसे दोनो बल्लेबाज कुछ अलग ही ठान कर आए हैं। दोनो ओपनर ने कुछ अलग ही खेल दिखाना शुरू कर दिया। एक बार तो दर्शकों को लगा वो मुंबई और हैदराबाद के उस मैच का हाइलाइट देख रहे है जिसमे राइगर्स ने 277 रन का स्कोर बनाया था। लेकिन यहां तो इतिहास बदला जा रहा था। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 287 रन बना डाले और अपना ही हाईएस्ट रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

ट्रेविस हेड का तेज शतक

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाज़ों के बैट जैसे आग उगल रहे थे, उन्होंने चिन्नास्वामी की पिच को गेंदबाजों की कब्रगाह में परिवर्तित कर दिया। ओपनर ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया। हेड ने 39 गेंदों पर शतक जमाने के दौरान 8 छक्के और 9 चौके जमाए। उनका स्ट्राइक रेट 255 का रहा। ट्रेविस हेड ने मैच में 41 गेंदों पर कुल 102 रनों की पारी खेली। इसी के साथ वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। आईपीएल में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम दर्ज है जिन्होंने महज 30 बॉल में शतक जड़ दिया था।उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रन जड़े। आरसीबी के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 और रीस टॉपली ने 1 विकेट लिया। यही नहीं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम हो गया है। इस मैच में हैदराबाद की तरफ से 22 छक्के लगे जो अब तक सबसे ज्यादा है।


कार्तिक की मेहनत पर फिरा पानी

वही रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। किंग कोहली ने मैदान पर आते जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली और फाफ डुप्लेसिस के साथ मिल कर हैदराबादी आक्रमण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। लेकिन सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली 42 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद फाफ ने मोर्चा संभाला लेकिन लगातार गिरते विकेट और पहाड़ सरीखे लक्ष्य के पहले ही आरसीबी ढेर हो गई। आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी। हालांकि दिनेश कार्तिक ने आखिरी तक उम्मीदों को जिंदा रखा। कार्तिक ने 35 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों के जरिए 83 रन का योगदान दिया। दोनों टीमों के मिलाकर इस मैच में कुल 549 रन बने। यही नहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में कुल 38 छक्के लगे। जिसमे 22 सिक्स हैदराबाद ने लगाए जबकि 16 छक्के बेंगलुरु ने भी जड़े। दूसरी बार किसी टी20 मैच में 38 छक्के लगे हैं। इस मैच के बाद एक चर्चा भी चल निकली है जिसमे दावा किया जा रहा है कि इस सीजन में ही 300 रनों का आंकड़ा भी पार होगा।