T-20 World Cup: जीत से शुरू हुआ टीम इंडिया के सुपर 8 का सफर, ऐसा कारनामा करने वाली बनी दूसरी टीम

टी 20 विश्वकप में टीम इंडिया ने अपने ग्रुप स्टेज वाले अंदाज को बरकार रखते हुए जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाया है। इंडियन टीम ने सुपर 8 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रनों के फासले से शिकस्त दी है।

T-20 World Cup: जीत से शुरू हुआ टीम इंडिया के सुपर 8 का सफर, ऐसा कारनामा करने वाली बनी दूसरी टीम

T20 World Cup: टी 20 विश्वकप में टीम इंडिया (Team India in T20 World Cup) ने अपने ग्रुप स्टेज वाले अंदाज को बरकार रखते हुए जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाया है। इंडियन टीम ने सुपर 8 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रनों के फासले से शिकस्त दी है। बारबाडोस में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 181 रनों का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 134 रन पर सिमट गई। इस मैच के असली हीरो सूर्य कुमार यादव और जसप्रीत बुमराह रहे। अफगानिस्तान पर जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिकेट की जन्मदाता इंग्लैंड के नाम था। क्या है वो रिकॉर्ड, और क्यों खास है इसके बारे जानेंगे लेकिन उससे पहले नजर डालते है मैच पर।।।

पहले सूर्या फिर बुमराह ने बिखेरी चमक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद बिना देर किए बैटिंग का फैसला किया। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और खुद कप्तान कोई बड़ा योगदान नहीं कर पाए और 8 के निजी वा 11 के कुल योग पर पैवेलियन चलते बने। उसके बाद किंग कोहली और ऋषभ पंत ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन उसके बाद सातवें ओवर में पहले पंत और नौवें ओवर में कोहली का विकेट खोकर टीम एक बार फिर संकट में फंसती हुई नजर आ रही थी। कोहली ने 24 तो ऋषभ पंत ने 11 गेंदों पर 20 रनों का योगदान दिया। उसके बाद सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी को संभाला । सूर्य ने 190 के स्ट्राइक रेट से अपनी फिफ्टी पूरी की तो वहीं  हार्दिक के 32 रनों के सहारे टीम 181 रनों का टारगेट खड़ा करने में सफल रही। बल्लेबाजों के बाद अब बारी थी गेंदबाजों को अपना रंग बिखेरने की। भारतीय गेंदबाजों ने अफगानी बल्लेबाजों को चैन नहीं लेने दिया। पावर प्ले से शुरू हुई कहानी अफगानिस्तान के अलाउट होने पर ही रुकी। बूम बूम बमराह का खौफ कहें या इस गेंदबाज की काबिलियत, इनके सामने अफगानी बल्लेबाज पूरे मैच में बेबस नजर आए। बुमराह ने 4 ओवर में महज 7 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई। अर्शदीप सिंह ने भी चार ओवर में 36 रन देकर तीन अफगानी बल्लेबाजों का शिकार किया।

भारतीय टीम ने किया ये खास कारनामा

राशिद खान की टीम के खिलाफ 47 रनों की  इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की है। इस मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ियों को कैच आउट कराया।यानी  अफगानी टीम के सभी 10 विकेट कैच आउट के रूप में गिरे। टी 20 विश्वकप इतिहास ने ये सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी टीम के सभी प्लेयर कैच आउट हुए हो। सबसे दिलचस्प बात ये रही कि पहली बार भी  ये कारनामा अफगानिस्तान के खिलाफ ही हुई थी। दरअसल 2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड ने पर्थ में अफगानिस्तान के सभी 10 खिलाड़ियों को कैच आउट कर पवेलियन भेजा था। अब भारत इंग्लैंड के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम है। ब्रिजटाउन में भारतीय गेंदबाजों का अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के पास सही मायने में कोई तोड़ नहीं था।