T 20 WC 2024 PAK: ये क्या जीतेंगे वर्ल्डकप? पाकिस्तानी टीम पर उनके अपने ही नहीं कर रहे भरोसा
टी 20 विश्वकप की खुमारी अब दुनिया को अपने आगोश में लेने की तैयारी में है। वार्मअप मैचेज का दौर शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। खिलाड़ी भी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।
T 20 WC 2024 PAK: टी 20 विश्वकप (T 20 WC) की खुमारी अब दुनिया को अपने आगोश में लेने की तैयारी में है। वार्मअप मैचेज का दौर शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। खिलाड़ी भी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच सभी देशों के पूर्व खिलाड़ी और प्रसंशक अपनी अपनी टीमों के जितने के लिए दुआ कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम है जिसे अपने ही देश से पूरा समर्थन नहीं मिल रहा है। पाकिस्तान वर्ल्डकप जीतेगा या नहीं इसे लेकर उनके ही पूर्व खिलाड़ियों के बीच मतभेद है। पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को भी अपनी टीम पर भरोसा नहीं है। सोशल मीडिया पर ऐसे विडियोज की भरमार है जिसमे क्रिकेटप्रेमी पाकिस्तानी टीम के सेलेक्शन और काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
टीम के खराब प्रदर्शन पर मियांदाद ने कह दी बड़ी बात
क्रिकेट प्रमियों का पाकिस्तानी टीम (pakistani team) के प्रति इस अविश्वास के पीछे की वजहें भी वाजिब हैं। अभी हाल ही में पाकिस्तान की टीम क्रिकेट की नई नवेली आयरलैंड की टीम से टी 20 मुकाबला हार गई। इसके तुरंत बाद इंग्लैंड के साथ चार मुकाबलों की सीरीज भी टीम ने 2-0 से गवां दिया। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों को सीरीज के दो मुकाबले बारिश से धूल गए थे और सिर्फ दो ही मुकाबलों में खेल हो सका था। और उसमे भी पाकिस्तानी टीम दोनो मैच हार गई। यही नहीं इससे पहले बिना अपने बड़े खिलाड़ियों के खेल रही न्यूजीलैंड की टीम ने उसे घरेलू सरजमीं पर 2-2 की बराबरी पर रोक दिया था। तो ऐसे में फैंस का गुस्सा जायज भी है। पूर्व कप्तान रशीद लतीफ भी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है। लतीफ का मानना है की टीम अपना संयोजन सही से नही कर पा रही है ऐसे में उसके विश्वकप जीतने के अरमान पर पानी फिर सकता है। अपने समय के मशहूर बल्लेबाज जावेद मियांदाद भी वर्तमान टीम से निराश हैं। हालांकि उन्हें अभी भी पाकिस्तानी टीम से अप्रत्याशित परिणाम की उम्मीद है। मियांदाद का मानना है की टीम ने विश्वकप में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ क्षेत्रों में तेजी से सुधार करने की जरूरत है।
पीसीबी पर नेपोटिज्म का आरोप
पाकिस्तान की समस्या सिर्फ इतनी ही नही है। पाकिस्तानी फैंस अब टीम के सेलेक्शन पर भी सवाल उठा रहे है। दरअसल पाकिस्तान के स्वॉड में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान को जगह दी गई है। आजम खान पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान के बेटे हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी नेपोटिज्म का आरोप भी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड पर लगा रहे हैं। अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने वाले आजम का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन भी ठीक नही रहा। ना ही वो विकेटकीपिंग सही से कर पाए और ना ही बल्लेबाजी में कोई कमाल दिखा सके। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आजम खान को बोल्ड कर दिया। आजम खान पांच गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। ऐसे में अब फैंस उन्हे खूब ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का कहना है की आजम का खेल विश्वकप स्क्वाड में जगह बनाने लायक नही है फिर भी उन्हें अपने पिता की वजह से टीम में शामिल किया गया है।