Swapnil Kusale:पेरिस ओलंपिक में भारत ने फिर से रचा इतिहास, शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने जीता कास्य,पीएम ने दी बधाई

पेरिस ओलंपिक में भारत ने इतिहास रच दिया है। इंडिया ने शूटिंग में तीसरा मेडल हासिल किया। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए।

Swapnil Kusale:पेरिस ओलंपिक में भारत ने फिर से रचा इतिहास, शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने जीता कास्य,पीएम ने दी बधाई

Swapnil Kusale: पेरिस ओलंपिक में भारत ने इतिहास रच दिया है। इंडिया ने शूटिंग में तीसरा मेडल हासिल किया। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए। खास बात ये है कि, इस बार के ओलिंपिक में अब तक तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही मिले हैं। इस साल के ओलंपिक में 28 जुलाई को मनु भाकर ने पहला मेडल महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में जीता था वहीं दूसरा ब्रॉन्ज मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपने नाम किया है। 

स्वप्निल कुसाले कौन है?  

स्वप्निल का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। उनकी उम्र 28 साल है। स्वप्निल ने 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा लेना शुरू किया था। ओलिंपिक में स्वप्निल ने पहली बार 2024 में डेब्यू किया है। और पहली बार ही स्वप्निल ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बाजी मार ली। स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इतना ही नहीं, स्वप्निल ने 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को हरा चुके हैं। बता दें कि, स्वप्निल की मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं, साथ ही पिता और भाई टीचर हैं।

PM मोदी ने स्वप्निल को दी बधाई

भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Indian shooter Swapnil Kusale)ने भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में तीसरा पदक जीता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने पर निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ''स्वप्निल कुसाले का बेजोड़ प्रदर्शन। पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने शानदार जज्बा और कौशल दिखाया। वह इस वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनकी इस उपलब्धि से प्रत्येक भारतीय खुशी से सराबोर है।'' 

जीत के बाद स्वप्निल ने कही ये बात

वहीं मेडल जीतने के बाद स्वप्निल ने मीडिया से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, 'मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं देश के लिए मेडल जीता। फाइनल के दौरान काफी नर्वस था, धड़कने तेज हो गई थीं।'