Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष की हत्या के विरोध में आज राजस्थान बंद

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले को लेकर आज सुबह सीकर जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में राजपूत समाज सहित सर्वसमाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए। सभी लोगों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर आक्रोश जताते हुए हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।

Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष की हत्या के विरोध में आज राजस्थान बंद

Sukhdev Singh Gogamedi: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriy Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है। हालांकि आरोपी कौन हैं और उनकी हत्या में क्या भूमिका है, इस बात का अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।

5 राज्यों में तलाश 

सुखदेव सिंह की हत्या के बाद पुलिस हत्यारों की तलाश के लिए संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। वहीं इसी के साथ 5 राज्यों राजस्थान, यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी में आरोपियों की तलाशी की जा रही है। 

राजस्थान बंद का ऐलान

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजस्थान (Rajasthan) बंद का ऐलान किया है। वहीं जयपुर में व्यापारिक संगठनों ने भी बंद का ऐलान किया है। राजस्थान के कई निजी स्कूलों ने भी इस बंद का समर्थन करते हुए कई स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। जबकि जैसलमेर (Jaisalmer) और बाड़मेर (Barmer) में भी समर्थकों ने बंद की चेतावनी दी है। बता दें कि मंगलवार को चूरू(Churu), जैसलमेर (Jaisalmer), जोधपुर (Jodhpur) और राजसमंद (Rajsamand) में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।

ये भी पढ़ें- Murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या

आक्रोशित राजपूत समाज

जयपुर के श्यामनगर (Shyamnagar Jaipur) में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले को लेकर आज सुबह सीकर जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में राजपूत समाज सहित सर्वसमाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए। सभी लोगों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर आक्रोश जताते हुए हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।

दिनदहाड़े हत्या

बता दें कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की मंगलवार 5 दिसंबर दोपहर को जयपुर में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मेट्रो मास अस्पताल (Metro Mass Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस फायरिंग में सुखदेव सिंह के गार्ड अजीत सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए जो घटना के समय गोगामेडी के साथ थे। वहीं दूसरी ओर गार्ड की गोली से एक आरोपी नवनीत की भी मौत हुई थी।

गोगामेड़ी कौन थे

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। सुखदेव पहले लंबे समय तक राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे थे हालांकि कुछ विवादों के बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम से एक अलग संगठन बना लिया था।