Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के सीएम मोहन यादव रहे मौजूद

यूपी की सबसे चर्चित लोकसभा सीट अमेठी से स्मृति ईरानी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया। रोड शो की शुरुआत शंखनाद फूंक कर की गई।

Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के सीएम मोहन यादव रहे मौजूद

Smriti Irani: यूपी की सबसे चर्चित लोकसभा सीट अमेठी (Amethi) से स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया। रोड शो की शुरुआत शंखनाद फूंक कर की गई। रोड शो के दौरान खुली जीप में उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) और उनके पति जुबिन ईरानी (Zubin Irani) भी मौजूद रहे।

भारी उत्साह में दिखे बीजेपी कार्यकर्ता 

बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी (BJP candidate Smriti Irani) के रोड शो के दौरान रास्ते में जगह-जगह पर बुलडोजर खड़े किये गए है। साथ ही उत्साह से भरे लोगों ने जगह-जगह पर स्मृति ईरानी के काफिले पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। स्मृति ईरानी ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े पर जमकर डांस किया।

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने अमेठी से अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। तेजी से चर्चा है कि कांग्रेस अमेठी से राहुल गांधी को मैदान में उतार सकती है। वहीं, स्मृति के रोड शो के दौरान मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि, कांग्रेस अपना कोई प्रत्याशी यहां से नहीं उतार रही है। मुझे इस बात की जानकारी मिली है कि यहां बड़ी संख्या में यदुवंशी भी रहते हैं। मैं सभी यदुवंशियों से कहना चाहता हूं कि आप सब भाग्यशाली हो, पांच हजार साल पहले भी भगवान कृष्ण ने धर्म के लिए अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया था। उन्होंने अपने पूरे जीवन धर्म की लड़ाई लड़ी। आज हमारे सामने फिर से वो समय आया है। 

एक दिन पहले रामलाल के किये थे दर्शन

रोड से पहले भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अपने आवास पर विधि विधान से पूजा की। वहीं एक दिन पहले स्मृति ने अयोध्या (Ayodhya) पहुंचकर रामलला के दरबार में हाजिर होकर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने हनुमानगढ़ी में भी दर्शन किये। इसके बाद स्मृति ईरानी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।