Skin care tips: अब घर पर आसानी से करें फेस क्लीनप, दूर हो जायेंगी स्किन की प्रॉब्लम
हर कोई अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए कई तरह के प्रोडक्टस का इस्तेमाल करता है। लेकिन फिर भी चेहरा पर वो शाइन नही आती जिसकी उन्हें चाहत होती है। स्किन के लिए विटामिन सी बहुत जरुरी होता है। और विटामिन का सबसे अच्छा स्त्रोत संतरा। इसका डेली सेवन करने से आपकी स्किन की कई हद तक समस्याएं समाप्त हो जायेंगी।
Skin care tips: सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन किसे नही चाहिए होती है। हर कोई अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए कई तरह के प्रोडक्टस का इस्तेमाल करता है। लेकिन फिर भी चेहरा पर वो शाइन नही आती जिसकी उन्हें चाहत होती है। स्किन के लिए विटामिन सी बहुत जरुरी होता है। और विटामिन का सबसे अच्छा स्त्रोत संतरा। इसका डेली सेवन करने से आपकी स्किन की कई हद तक समस्याएं समाप्त हो जायेंगी। वहीं अगर आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर करते है तब तो यह आफके लिए काफी फायदेमंद है। तो आज हम आपको बतायेंगे कि इसे किस तरह से इस्तेमाल कर सकते है।
फेसपैक में करें इस्तेमाल
- संतरे का इस्तेमाल कभी भी सीधे चेहरे पर नही करना चाहिए। इसका उपयोग करने के लिए आप फेस पैक बनाये और उसमें संतरे का रस मिला लें। इसके बाद उसे अपने फेस पर लगाये । हर दिन इसका इस्तेमाल करने से आपकी अपनी त्वचा में काफी निखार देखने को मिलेगा।
- संतरे में मौजूद विटामिन-सी चेहरे की रंगत को निखारता है और त्वचा को हाइड्रेटेड भी करता है। इससे आपका चेहरा बेदाग और चमकदार नजर आयेगा।
- अगर आपके चेहरे पर कील- मुंहासे हो रहे हैं, तो चेहरे पर संतरे का जूस अपने फेस पर लगा सकते है। इसे लगाने से आपको बहुत फायदा पहुंचेगा। संतरे में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो मुंहासे को कम करते हैं।
- इतना ही नही संतरें में एंटी एजिंग गुण भी होते हैं, अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां आ गई हैं, तो इन्हें कम करने के लिए आपको संतरे के घरेलू उपायों की मदद से इन्हें दूर कर सकते है। ।
- संतरे में नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। वहीं अगर आपको स्किन टैनिंग की दिक्कत है, तो संतरे के उपाय से आपको काफी राहत मिल सकती है।
संतरा एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल होता है। इस लिए यह त्वचा में किसी भी प्रकार के संक्रमण को होने से रोकता है।