Today Weather News : आंधी और बारिश से बदला मौसम, बिहार में बिजली गिरने से गई 11 लोगों की जान

देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिससे जनता को चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवा से बीते कुछ दिनों से राहत मिल गई है। वहीं, आंधी के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने का दौर अभी जारी है। बीते पिछले 24 घंटे में बिहार में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है।

Today Weather News : आंधी और बारिश से बदला मौसम, बिहार में बिजली गिरने से गई 11 लोगों की जान

Today Weather News : देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिससे जनता को चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवा से बीते कुछ दिनों से राहत मिल गई है। वहीं, आंधी के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने का दौर अभी जारी है। बीते पिछले 24 घंटे में बिहार में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आंधी-बारिश के चलते हुए हादसों में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में 16 लोगों की जान चली गई है, जबकि 63 लोग घायल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों में 15 मई तक आंधी और बारिश का मौसम बना रहेगा। 

40-50 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा 

भारतीय मौसम विभाग ने आज आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक में तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान यहां 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके अलावा झारखंड, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की बारिश की संभावना है। यहां धूलभरी आंधी भी चलेगी। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश और गरज के साथ छिटपुट धूल भरी आंधी और ओले गिरने की संभवना है। 

सोलापुर में तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया 

दूसरी तरफ, देश के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी का दौर अभी भी बरकरार है। राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलंगाना, महाराष्ट्र में तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र के सोलापुर में शनिवार को सबसे ज्यादा तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया।