Delhi-Mumbai Expressway accident : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और छह घायल हो गए। परिवार के सदस्य अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

Delhi-Mumbai Expressway accident : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Delhi-Mumbai Expressway accident : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और छह घायल हो गए। परिवार के सदस्य अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। दौसा जिले के बांदीकुई थाना (Bandikui police station) इलाके के आभानेरी के नजदीक दिल्ली मुंबई-एक्सप्रेस वे पर यह हादसा हुआ। मृतक और घायल एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे लोग

कार सवार परिवार अपने किसी परिचित की अस्थ्यिां लेकर हरिद्वार जा रहा था, लेकिन इस बीच आभानेरी के पास नील गाय सामने आ गई। उसे बचाने के दौरान तेज रफ्तार कार (Delhi-Mumbai Expressway accident) डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार में सवार लोग नीचे उतर रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उनको कुचल डाला। इस हादसे में हंसमुख, उसकी पत्नी सीमा और चाचा मोहनलाल की मौके पर मौत हो गई।

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

हादसे की सूचना मिलने पर बांदीकुई थाने की पुलिस (Rajasthan Police) मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। एक महिला को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बीते दिनों हंसमुख की मां का निधन हो गया था। उसके बाद परिवार के लोग अहमदाबाद से उनके अस्थि विसर्जन के हरिद्वार जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।