Former CM Champai Soren: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज, कई विधायकों के साथ पहुंचे दिल्ली

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चाचा और पूर्व सीएम चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंचे हैं। वो अगले 3 दिन तक दिल्ली में ही रहेंगे। इसके साथ एक चौकाने वाली खबर ये है कि उनके साथ जेएमएम के कई विधायक भी हैं। कहा जा रहा है कि चंपाई सोरेन विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते है।

Former CM Champai Soren: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज, कई विधायकों के साथ पहुंचे दिल्ली

Former CM Champai Soren: झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Sorne) के चाचा और पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (Former CM Champai Soren) दिल्ली पहुंचे हैं। वो अगले 3 दिन तक दिल्ली में ही रहेंगे। इसके साथ एक चौकाने वाली खबर ये है कि उनके साथ जेएमएम (JMM) के कई विधायक भी हैं। कहा जा रहा है कि चंपाई सोरेन विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते है। जानकारी के मुताबिक, चंपाई सोरेन आज दोपहर 3 बजे के आसपास बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर सकते है। 

अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर रहूंगा- चंपाई सोरेन

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (Former CM Champai Soren) दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर रहूंगा। यहां पर मेरे बच्चे रहते हैं। मैं उनसे मिलने आता रहता हूं। मैं निजी काम से दिल्ली (Delhi) आया हूं। वहीं इस दौरान चंपाई ने इस बात का खंडन नहीं किया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। वहीं, पू्र्व सीएम चंपाई सोरेन के सरायकेला-खरसावां जिले के गांव जिलिंगगोड़ा स्थित घर से झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी का झंडा हट गया है।  

कोलकाता से दिल्ली पहुंचे चंपाई सोरेन

शनिवार (17 अगस्त) की रात चंपाई सोरेन जेएमएम के विधायकों के साथ रांची से कोलकाता पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता में बीजेपी नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद वो रविवार सुबह कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना हुए। शनिवार से ही चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। चंपाई के अलावा झामुमो के विधायक दशरथ गगरई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा और समीर मोहंती के अलावा पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम के भी बीजेपी में जाने की चर्चाएं हैं। लोबिन और हेंब्रम पहले ही कह चुके हैं कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि चंपई सोरेन की भी बीजेपी नेताओं से बात हुई है।

हेमंत सरकार पर अल्पमत का खतरा 

जानकारी के मुताबिक, चंपाई सोरेन (Champai Soren) और जेएमएम के विधायकों की आज दिल्ली में बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से मुलाकात होगी और इसके बाद उन्हें आज ही पार्टी में शामिल कराया जा सकता है। अगर बीजेपी में शामिल होने वाले जेएमएम विधायकों की संख्या छह से ज्यादा हुई तो हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) अल्पमत में आ जाएगी।