Shakib AL Hasan Retirement: बांग्लादेश में शाकिब अल हसन को लगता है डर, खौफ में लिया क्रिकेट से संन्यास!
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी और टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने भारत दौरे पर अचानक टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।शकीब के इस फैसले से उनके साथी और टीममेट भी हैरान हैं क्यूंकि शकीब का अभी रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं था लेकिन शकीब अल हसन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
Shakib AL Hasan Retirement: बांग्लादेश के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी और टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने भारत दौरे पर अचानक टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।शकीब के इस फैसले से उनके साथी और टीममेट भी हैरान हैं क्यूंकि शकीब का अभी रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं था लेकिन शकीब अल हसन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। शकीब के रिटायरमेंट की जानकारी उस वक्त आई जब बांग्लादेश को भारत दौरे पर कानपुर में टेस्ट मैच खेलना है। शकीब ने कहा कि विदेश में कानपुर उनका आख़िरी टेस्ट मैच है। शाकिब का कहना था कि अगर उन्हें बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मीरपुर टेस्ट में खेलने दिया जाता है तो वह उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा।.शाकिब अल हसन बंगलादेश के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। बतौर आल राउंड खिलाड़ी उनका कैरियर बेहद शानदार रहा है।लेकिन रिटायरमेंट को उनके डर कि वजह से याद रखा जाएगा। शाकिब अल हसन का ये डर उस वक्त भी उनके चहरे पर रहा जब जो रिटायरमेंट का ऐलान कर रहे थे।
बांग्लादेश में नहीं रहना चाहते शाकिब
शकीब का एक चौंकाने वाला बयान यह सामने आया है कि शाकिब ने कहा है कि अब वो बांग्लादेश में नहीं रहना चाहते। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें विदेश शिफ्ट होना है और बाहर जाने के लिए भी उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। यह बयान बताता है कि शाकिब अपने ही देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। एक मीडिया चैनल के अनुसार शाकिब का कहना है कि उनके लिए बांग्लादेश जाना मुश्किल नहीं हैलेकिन बांग्लादेश जाने के बाद वहां से निकल पाना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। इस दिग्गज ऑलराउंडर ने बताया कि बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों में जो हालात बने हैं उससे उन्हें डर लगने लगा है।.शाकिब अल हसन बांग्लादेश सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें अपने देश लौटने दिया जाए, यहीं पर उन्हें अपने करियर का आखिरी मैच खेलने का मौका मिले और फिर देश से बाहर शिफ्ट होने के लिए भी उन्हें सुरक्षा दी जाए।
शेख हसीना सरकार में रह चुके हैं सांसद
शाकिब अल हसन कुछ समय पहले बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार में सांसद रह चुके हैं।.लेकिन अब बांग्लादेश में सत्ता पलटने के बाद से हालात बदल चुके हैं।..वो जब अपनी टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर गए तो पता चला कि अपने ही देश में उनके और 155 अन्य लोगों पर रूबेल नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप लग चुका है।.शकीब को डर है कि बांग्लादेश लौटने पर शेख हसीना की पार्टी से जुड़े रहने का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ सकता है।.और उनके खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज है जिमें उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।..बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि जब तक कोई आरोप सिद्ध नहीं हो जाता तब तक शाकिब को क्रिकेट खेलने से नहीं रोका जाएगा।पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में खेलने के बाद शाकिब स्वदेश ना लौट कर दुबई के रास्ते लंदन चले गए थे।.यानी वो पिछले करीब डेढ़ महीने से बांग्लादेश नहीं लौटे हैं।.
बांग्लादेश के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं शाकिब अल हसन
शाकिब न सिर्फ क्रिकेटर हैं बल्कि एक सफर बिजनेस मैन भी हैं।.2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाल शाकिब बंगलादेश के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं।एक हालिया रिपोर्टों के मुताबिक साल 2024 में शाकिब अल हसन की नेटवर्थ लगभग 71.79 मिलियन अमेरिकी डॉलर की है।. भारतीय पैसे के मुताबिक यह रकम लगभग ₹600 करोड़ है।. उनकी संपत्ति मुख्य रूप से उनके क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट और व्यक्तिगत व्यावसायिक उपक्रमों के माध्यम से बनाई गई है।.. 2007 में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले शाकिब ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेजिसमें 242 विकेट लिए और 2551 रन बनाए हैं।.शाकिब ने अपने देश के लिए 69 टेस्ट मैच में 4453 रन बनाने के अलावा 242 विकेट भी लिए हैं।.वनडे में शाकिब ने 247 मैच खेलेजिसमें 7570 रन बनाए और 317 विकेट झटके हैं।.