Manipur Voting: मणिपुर के इनर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी, आउटर सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान

19 अप्रैल को पहले चरण के दौरान इन बूथों पर हिंसा और तोड़फोड़ की खबरे सामने आईं थीं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन केन्द्रों पर हुए चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया था।

Manipur Voting: मणिपुर के इनर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी, आउटर सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान

Manipur Voting: मणिपुर में इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र (Inner Manipur Lok Sabha constituency) के 11 मतदान केंद्रों पर आज यानी 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग हो रही है। इन बूथों पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। लेकिन, वोटिंग के दौरान इन बूथों पर हिंसा और तोड़फोड़ की खबरे सामने आईं थीं। जिसके बाद चुनाव आयोग (election Commission) ने इन केन्द्रों पर हुए चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया था। चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल को आदेश जारी कर 22 अप्रैल को यहां दोबारा चुनाव कराने का आदेश दिया था। 

अरुणाचल प्रदेश के 8 बूथों पर भी दोबारा होगा मतदान

वहीं, मणिपुर की आउटर सीट (outer seat) के कुछ अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में 26 अप्रैल को भी मतदान कराया जाएगा। उधर, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के 4 विधानसभा क्षेत्रों के 8 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल को हुई वोटिंग को शून्य घोषित कर दिया है। चुनाव आयोग ने आज यानी 22 अप्रैल को आदेश जारी किया है। अरुणाचल प्रदेश के 4 विधानसभा क्षेत्रों के 8 मतदान केंद्रों पर 24 अप्रैल को दोबारा वोटिंग होगी।

मणिपुर के इन 11 बूथों पर हो रही दोबारा वोटिंग 

मणिपुर में आज जिन 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग हो रही है, उसमें ​​​​साजेब, खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), खोंगमान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा शामिल हैं। 11 बूथों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी और ये शाम 5 बजे तक चलेगी। वहीं, आज मतदान के दौरान हिंसा न हो इसके लिए चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।  इन बूथों पर सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। 

19 अप्रैल को 72 प्रतिशत हुआ था मतदान 
दरअसल, 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान के दौरान यहां फायरिंग और तोड़फोड़ की गई थीं। जिसमें तीन लोगों को काभी चोटें आईं थी। इसके साथ ही कई ईवीएम भी तोड़ी गई थीं। जानकारी के मुताबिक, हिंसा प्रभावित मणिपुर की दोनों लोकसभा क्षेत्र- इनर और आउटर मणिपुर सीट पर 19 अप्रैल को 72 प्रतिशत मतदान हुआ था।