Aligarh News: अलीगढ़ में दो समुदायों के बीच बवाल, 150 उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज
यह पूरी घटना अलीगढ़ के चंडोस इलाके की है। जहां राम बारात निकालने के दौरान दूसरे समुदाय के 70-80 लोग हाथ में तलवार लेकर बारात को रोकने सड़क पर उतर आए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले।
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो समुदायों के बीच बवाल हो गया। यह बवाल रविवार रात राम बारात निकालने के दौरान हुआ। आरोप है कि शहर का माहौल खराब करने की कोशिश में दूसरे समुदाय के लोगों ने राम बारात में पथराव किया। लाठी-डंडों समेत तलवार से हमला भी किया। जिससे करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। वहीं, हिन्दूवादी संगठन के लोग गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स
यह पूरी घटना अलीगढ़ के चंडोस इलाके की है। जहां राम बारात निकालने के दौरान दूसरे समुदाय के 70-80 लोग हाथ में तलवार लेकर बारात को रोकने सड़क पर उतर आए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। साथ ही तलवारें चलने की भी खबर है। इसमें दो लोग जख्मी हो गए है। वहीं बवाल की सूचना मिलने पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए और उपद्रवियों को खदेड़ा। हालांकि, इस बीच एक समुदाय के आक्रोशित लोगों ने डीएम और एसएसपी का ही घेराव कर दिया। इस बीच 'योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।
इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने दोनों समुदायों को समझा कर शांत कराया। फिलहाल, इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने बाजार बंद करा दिए हैं और इलाके में पीएसी तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे राम बारात के दौरान हंगामा करने वालों की पहचान की जा सके। वहीं एक समुदाय ने 150 उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद एक को गिरफ्तार किया है।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने दी तहरीर
बता दें कि रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने 31 लोगों के खिलाफ नामजद समेत 150 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खैर अड्डे के पास गैर समुदाय के करीब 100-150 लोगों ने हाथों में लाठी-डंडे, तलवार और बंदूकें लेकर राम बारात पर हमला कर दिया। जिसमें एक युवक घायल हो गया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की- डीआईजी
मामले को लेकर डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि ये घटना एक से डेढ़ मिनट के बीच हुई है। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और हालात सामान्य कर दिए। इसके बाद पुलिस ने पूरी सुरक्षा के साथ राम बारात पूरी कराई। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और पूरे अलीगढ़ में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कई लोगों से की जा रही पूछताछ- एसएसपी
वहीं अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि, राम बारात के लिए डीएम ऑफिस की जहां तक परमिशन मिली थी। ये लोग उससे आगे राम बारात लेकर गए, जबकि इन्हें एक तय सीमा से वापस लौटना था। इस बीच पुलिस ने इनको रोका भी, लेकिन राम बारात को आगे तक निकाला गया। जिस युवक ने तलवार से हमले की बात कही, तलवार उसके हाथ में ही थी। वो राम बारात में तलवार लेकर चल रहा था। उस युवक के खिलाफ गैंगस्टर के तहत भी केस दर्ज है। पूछताछ के लिए चार-पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब इलाके में शांति है।