Lok Sabha Elections : बसपा ने पहले व दूसरे चरण के लिए घोषित किए स्टार प्रचारक

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के ल‍िए पार्टी के 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी । इसमें बसपा मुखिया मायावती, आकाश आनंद, सतीश चंद्र म‍िश्रा, व‍िश्वनाथ पाल, मुनकाद अली समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।

Lok Sabha Elections : बसपा ने पहले व दूसरे चरण के लिए घोषित किए स्टार प्रचारक

Lok Sabha Elections :  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के ल‍िए पार्टी के 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी । इसमें बसपा मुखिया मायावती, आकाश आनंद, सतीश चंद्र म‍िश्रा, व‍िश्वनाथ पाल, मुनकाद अली समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।

BSP ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

पहले चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए पार्टी द्वारा घोषित स्‍टार प्रचारकों में बसपा मुखिया मायावती, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, मुनकाद अली, राजकुमार गौतम, शमसुद्दीन राइन, सूरज सिंह जाटव, सतपाल पीपला, नरेश गौतम, रवि सहगल, रणविजय सिंह, सुरेश आर्य, विजय सिंह, सतपाल सिंह, पुष्पांकर पाल और जफर मलिक जैसे नेताओं के नाम हैं।

मायावती 15 अप्रैल को रैली संबोधित करेंगी

बसपा प्रमुख मायावती 15 अप्रैल को चुनावी रैली संबोधित करेंगी। पार्टी पदाधिकारियों ने इस बाबत तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, अभी तक रैली आयोजित करने का स्थान तय नहीं है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पीलीभीत और शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली संबोधित करेंगी। ऐसे में रैली का आयोजन बीसलपुर के आसपास किए जाने की रणनीति पर मंथन चल रहा है।

बीसलपुर क्षेत्र शाहजहांपुर जनपद से भी जुड़ा है। बसपा जिलाध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की 15 अप्रैल को चुनावी रैली से संबंधित सूचना मिली है। जिसके बाद रैली की तैयारियां की जा रही हैं।