Dhananjay Singh:पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बड़ी मुश्किलें, प्रोजेक्ट मैनेजर केस में दोषी करार

उत्तर प्रदेश के में जौनपुर से वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नमामि गंगे योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर के किडनैपिंग केस में दोषी करार दिया गया है। जौनपुर के एडीजे कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।

Dhananjay Singh:पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बड़ी मुश्किलें, प्रोजेक्ट मैनेजर केस में दोषी करार

Dhananjay Singh: उत्तर प्रदेश के में जौनपुर से वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नमामि गंगे योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर के किडनैपिंग केस में दोषी करार दिया गया है।​​​​​​कोर्ट ने फिलहाल धनंजय को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। और उन्हें कल सजा सुनाई जाएगी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह मामला 10 मई 2020 का है। इस दिन मुजफ्फरनगर निवासी नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने लाइन बाजार थाने में अपहरण, रंगदारी और अन्य धाराओं में धनंजय सिंह और उनके अन्य साथी संतोष विक्रम पर FIR दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि संतोष विक्रम ने अपने दो साथियों संग मेरा अपहरण किया और धनंजय के आवास पर ले गए।

जहां धनंजय सिंह अपने साथ पिस्टल लेकर आए और मुझे गालियां दीं। साथ ही उन्होंने मुझसे सड़क में कम गुणवत्ता वाली सामग्री लगाने के लिए कहा। मगर मैंने इनकार कर दिया। जिसके बाद वो मुझसे रंगदारी मांगने लगे। इसके साथ ही मुझे डराया धमकाया। बता दें कि FIR दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने धनंजय समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

जिसके बाद अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। वहीं मामले में नया मोड़ तब आया, जब धनंजय सिंह और उनके साथियों पर केस दर्ज कराने वाला मैनेजर कोर्ट में शपथ पत्र देकर आरोप से मुकर गया। उसने कोर्ट में कहा कि केस दर्ज कराते समय वह डिप्रेशन में था। हालांकि इस मामले में धनंजय सिंह ने 109 दिनों की जेल काटी थी। जिसके बाद उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत ली थी।

चुनाव लड़ने की तैयारी में धनंजय सिंह

हाल ही में खबरें आ रही थी कि बाहुबली धनंजय सिंह जौनपुर से चुनाव लड़ने वाले है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी थी। लेकिन इस ऐलान के कुछ ही दिन बाद उनके अरमानों पर पानी फिर गया है और उन्हे जौनपुर अपहरण केस में दोषी करार दिया गया है।