THE VACCINE WAR: भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर हुआ रिलीज
THE VACCINE WAR: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म में नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
THE VACCINE WAR: विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek ranjan agnihotri)के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स(The kashmir files) ने देश को हिला कर रख दिया था और अब फिल्ममेकर एक और अनोखे मुद्दे पर फिल्म बनाने जा रहे 'द वैक्सीन वॉर ले'(The vaccine war') जिसकी पहली झलक डराने वाली सच्चाई से पर्दा उठा रहा है। एक असल मुद्दे पर बनी फिल्म जो बायो साइंस की दुनिया में बॉलीवुड की पहली शुरुआत है।
क्या है फिल्म का मकसद
जब से विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की घोषणा की है, तभी से ही फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म वैज्ञानिकों की जीत और 130 करोड़ देशवाशियों के बारे में है, जिन्होंने COVID-19 की लड़ाई लड़ी थी।
क्या दिखाया गया है ट्रेलर में
ट्रेलर की बात करें तो यह ट्रेलर बहुत मार्मिक है, जिसमें वैज्ञानिकों की जद्दोजहद को दिखाया गया है। देश में कोरोना फैल चुका है और हजारों लोगों की जान जा रही है लेकिन कोरोना लाइलाज है। इस महामारी से लड़ने के लिए वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने का फैसला लेते हैं लेकिन इस मिशन में राजनीति से लेकर मीडिया तक कई तरह की बाधाओं को दिखाया गया है। सभी बाधाओं को पार करते हुए वैज्ञानिक देश की पहली वैक्सीन बनाने में कामयाब हो जाते हैं। ट्रेलर में नाना पाटेकर का रोल काफी अच्छा है,वो वैक्सीन बनाने के लिए पूरी टीम का हौसला बढ़ाते हैं और वैक्सीन को एक युद्ध बताते हैं। फिल्म का ट्रेलर वाकई देखने लायक है।
PRESENTING:
The trailer of your film #TheVaccineWar.
Film releases on 28th Sept 2023.
Pl bless us. Thanks.❤️https://t.co/4kqPpBnWyg — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 12, 2023
ट्वीट में क्या कहा डायरेक्टर ने
फिल्म डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रियल और रिल साइंटिस्ट की फोटो भी शेयर की है और कैप्शन में लिखा,डॉ.बलराम भार्गव, महानिदेशक @आईसीएमआरडेल्ही (ICMR Delhi) जिन्होंने 1.3 अरब लोगों को बचाने के लिए शानदार वैज्ञानिकों की एक टीम के साथ हमारे वैक्सीन प्रोजेक्ट का नेतृत्व किया @nanagpatekar जो #TheVaccineWarTrailer के लॉन्च पर डॉ.बलराम भार्गव की भूमिका निभा रहे और वही राइमा सेन एक टीवी जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखाइ देगी।
'द वैक्सीन वॉर'के स्टारकास्ट
फिल्म में नाना पाटेकर(nana patekar),अनुपम खेर(anupam kher),सप्तमी गौड़ा(saptami gowda),पल्लवी जोशी(pallavi joshi),राइमा सेन(raima sen),निवेदिता भट्टाचार्य(nivedita bhattacharya) और अन्य भी हैं।
कब होगी फिल्म रिलीज
ये फिल्म 28 सितंबर, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म एक साथ 11 भाषाओं में रिलीज हो रही है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, गुजराती और भोजपुरी शामिल है।