Samvidhan Hatya Divas Update : 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने हर दिन 'संविधान हत्या दिवस' मनाया - मल्लिकार्जुन खड़गे
केंद्र सरकार ने अब 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' घोषित किया है। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसका उत्तर देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री से कहा कि 10 वर्षों में आपकी सरकार ने हर दिन 'संविधान हत्या दिवस' ही तो मनाया है।
Samvidhan Hatya Divas Update : तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने 25 जून 1975 को इमरजेंसी का ऐलान किया था। इसको देखते हुए केंद्र सरकार (Central government) ने अब 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' (Samvidhan Hatya Divas) घोषित किया है। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसका उत्तर देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge)ने प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) से कहा कि 10 वर्षों में आपकी सरकार ने हर दिन 'संविधान हत्या दिवस' ही तो मनाया है। आपने देश के हर गरीब व वंचित तबके से हर पल उनके आत्मसम्मान को छीना है।
10 वर्षों में भाजपा सरकार ने हर दिन 'संविधान हत्या दिवस' ही मनाया- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने कहा, "जब मध्य प्रदेश में भाजपा नेता आदिवासियों पर पेशाब करता है या जब यूपी के हाथरस की दलित बेटी का पुलिस जबरन अंतिम संस्कार कर देती है, तो वो संविधान की हत्या नहीं तो और क्या है? जब हर 15 मिनट में दलितों के खिलाफ एक बड़ा अपराध होता है और हर दिन छह दलित महिलाओं के साथ बलात्कार होता है, तो वो संविधान की हत्या नहीं तो और क्या है?"
भाजपा शासन में पुलिस जबरन दलित बेटी का अंतिम संस्कार कर देती है
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "जब अल्पसंख्यकों पर गैरकानूनी बुलडोजर का प्रकोप होता है, जिसमें दो वर्षों में ही 1.5 लाख घरों को तोड़कर 7.38 लाख लोगों को बेघर बनाया जाता है, तो वो संविधान की हत्या नहीं तो और क्या है? जब मणिपुर 13 महीनों से हिंसा के चपेट में है और आप वहां कदम तक रखना नहीं पंसद करते, तो वो संविधान की हत्या नहीं तो और क्या है?"
दो वर्ष में 7.38 लोगों को बेघर किया
उन्होंने भाजपा से पूछा, "क्या ये सच नहीं है कि आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर ने 30 नवंबर, 1949 के अंक में संपादकीय में लिखा था कि 'भारत के इस नए संविधान की सबसे बुरी बात यह है कि इसमें भारतीय कुछ भी नहीं है' और क्या यहां आरएसएस भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता यानी बाबासहेब डॉ. अंबेडकर के विरोध में और मनुस्मृति के समर्थन में नहीं खड़ी हुआ?'' उन्होंने कहा, ''जब आपने मनमाने तरीके से नोटबंदी लागू करके, आरबीआई जैसी संस्था को कुचला, बैंकों की लाइनों में खड़ा करके 120 लोगों की जान ली और ताली बजा-बजाकर 'घर में शादी है, पर पैसे नहीं हैं' कहकर आम जनता का मखौल उड़ाया, तो वो संविधान की हत्या नहीं तो और क्या है?''
ये भी पढ़ें..