UP Vidhan Sabha Winter Session: काले कपड़े पहनकर आए सपा विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन, आज पेश होगा अनुपूरक बजट

शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सदन में पहुंच चुके हैं।सपा विधायक काले कपड़े पहनकर पहुंचे। सत्र के पहले दिन 53 मिनट की सदन की कार्यवाही हुई थी जिसके दौरान दिवंगत नेताओं, विधानसभआ सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई थी।

UP Vidhan Sabha Winter Session: काले कपड़े पहनकर आए सपा विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन, आज पेश होगा अनुपूरक बजट

UP Vidhan Sabha Winter Session: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (SP leader Akhilesh Yadav) सदन में पहुंच चुके हैं।सपा विधायक काले कपड़े पहनकर पहुंचे,  इससे पहले सपा विधायक (SP MLA) विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। मंहगाई, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें- UP Assembly: शीतकालीन सत्र की हुई शुरुआत, कल पेश होगा अनुपूरक बजट

सत्र के पहले दिन 53 मिनट की सदन की कार्यवाही हुई थी जिसके दौरान दिवंगत नेताओं, विधानसभआ सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई थी। पहले दिन की बैठक में सदन के नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सहित अन्दय दलों के नेता मौजूद रहे थे। कल मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक (UP cabinet meeting) में योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) ने अनुपूरक बजट को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया।

अनुपूरक बजट किया जाएगा पेश

योगी सरकार आज सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट (UP supplementary budget) पेश करेगी। ये बजट करीब 42 हजार करोड़ तक हो सकता है। ये बजट पिछले बजट की तुलना में बहुत बड़ा है। कि पिछले बजट 33,768 करोड़ रुपए की तुलना में करीब 8500 करोड़ रुपए ज्यादा होगा। इस अनुपूरक बजट में विकास परियोजनाओं पर खास ध्यान दिया जा सकता है। हाल में गठित तीन तीर्थ विकास परिषद (Teerth Vikas Parishad) और राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) को धरातल पर लाने के लिए धन की व्यवस्था हो सकती है।

तीसरे दिन अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

बुधवार को सत्र के दूसरे दिन सरकार (UP Government) दोनों सदनों में चलू वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट करेगी। वहीं सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरु होगी और वहीं चौथे और अंतिम दिन एक दिसंबर को इसे पारित किया जाएगा।

निजी विश्वविद्यालय छठा संशोधन अध्यादेश 2023 होगा पेश

शीतकालीन सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय छठा संशोधन अध्यादेश 2023, उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर अध्यादेश , शीरा नियंत्रण अध्यादेश के साथ कई अन्य विधेयक पेश किए जाएंगे। बुधवार दोपहर प्रदेश सरकार दोनों सदनों में चालू वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। केवल चार दिनों के लिए बुलाए गए शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा की शुरुआत होगी जबकि अंतिम दिन एक दिसंबर को इसे पारित किया जाएगा।