Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर में कांवड़ खंडित होने पर फूटा कांवड़ियों का गुस्सा, कार चालक को जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने रविवार रात जमकर बवाल किया। कांवड़ खंडित होने से आक्रोशित कांवड़ियों ने कार चालक की पिटाई कर दी। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर स्थित एक होटल के पास कांवड़ियों ने जमकर तोड़फोड़ की।

Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर में कांवड़ खंडित होने पर फूटा कांवड़ियों का गुस्सा, कार चालक को जमकर पीटा

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कांवड़ियों ने रविवार रात जमकर बवाल किया। कांवड़ खंडित (Kanwar broken) होने से आक्रोशित कांवड़ियों ने कार चालक की पिटाई कर दी। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 (Delhi-Dehradun National Highway-58) पर स्थित एक होटल के पास कांवड़ियों ने जमकर तोड़फोड़ की। कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित करने वाली कार को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।  

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर हुई घटना 

ये घटना रविवार देर रात दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर हुई है। यहां बढेडी चौराहे (Badhedi intersection) के पास लक्ष्मी फूड प्लाजा के सामने हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे कांवड़ियों ने एक कार सवार की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर खूब हंगामा किया। घटना की सूचना पर सीओ सदर राजू कुमार साहू (CO Sadar Raju Kumar Sahu) पुलिस फोर्स (police force) के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया।

कार ड्राइवर पर कांवड़ खंडित करने का आरोप 

जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियों ने कार ड्राइवर पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाया है। जिससे आक्रोशित कांवड़ियों ने ड्राइवर को कार निकालकर जमकर पीटा। साथ ही कार पर चढ़कर बुरी तरह से तोड़ दिया। इस दौरान कार चालक ने होटल में घुसकर जान बचाने की कोशिश की। लेकिन, कांवड़ियों ने होटल में जाकर उसको खूब पीटा। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को बचाने की कोशिश की, लेकिन कांवड़ियों ने पुलिस कर्मियों पर ही हमला कर दिया। कांवड़ियों ने पहले पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की, फिर होटल की कुर्सियां फेंककर मारी। इस बीच बचाने आए होटल कर्मियों के साथ भी कांवड़ियों ने मारपीट की।

पुलिस ने चालक को बचाया

इस बीच सीओ सदर राजू कुमार साहू (CO Sadar Raju Kumar Sahu) भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह से कांवड़ियों को शांत कराया। फिर पुलिस ने घायल चालक को बचाकर थाने भिजवाया। साथ ही क्षतिग्रस्त कार को भी क्रेन से थाने भिजवाया गया। 

पुलिस ने शुरू की घटना की जांच

सीओ राजू कुमार साहू ने बताया कि दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 (Delhi-Dehradun National Highway-58) पर कांवड़ से कार टच हो गई थी। लेकिन कांवड़ खंडित नहीं हुई है, कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है। वे आगे रवाना हो गए है। पुलिस ने होटल समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों (cctv camera) के फुटेज खंगाल रही हैं और  मामले की जांच की जा रही है।