Basti News: फर्जी CBI अफसर बन पहुंचा थाने, कहा देवरिया चलो करनी है जांच
एक आदमी फर्जी सीबीआई अफसर बनकर सीधा पुलिस स्टेशन पहुंच गया। पुलिस स्टेशन पहुंच कर व्यक्ति ने पुलिस वालों से कहा कि चलो देवरिया चलकर जांच करनी है।
Basti News: बस्ती जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक आदमी फर्जी सीबीआई अफसर बनकर सीधा पुलिस स्टेशन पहुंच गया। पुलिस स्टेशन पहुंच कर व्यक्ति ने पुलिस वालों से कहा कि चलो देवरिया चलकर जांच करनी है।
क्या है पूरा मामला
बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने में एक व्यक्ति पहुंचता है। यह व्यक्ति खुद को दिल्ली साइबर सेल का इंस्पेक्टर बताता है और थानेदार से कहता है कि उसे देवरिया कांड की स्पेशल जांच करने के लिए दिल्ली से भेजा गया है। उसने थानेदार से कहा की जल्दी गाड़ी उपलब्ध कराइये हमें तुरंत देवरिया के लिए निकलना है।
क्यों किया ऐसा
पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने बताया की वह हर्रैया की तरफ से आ रहा था और उसे शहर तक जाना था। उसने सोचा की सीबीआई अफसर का रौब झाड़कर उसे सरकारी गाड़ी मिल जाएगी, जिससे वह शहर तक जा पाएगा। पूछताछ के दौरान मिली आईडी से उसकी पहचान चंद्रमणि वर्मा के रूप में हुई है जो बस्ती जिले का ही रहने वाला है।
CBI से कैसे मांग सकते हैं आईडी
खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताने वाले व्यक्ति से जब थानेदार ने आईडी कार्ड मांगा तो वह पुलिस को बातों में घुमाने लगा। उसने थानेदार से कहा कि आप सीबीआई से आईडी कैसे मांग सकते हैं, इस पर पुलिस को उसपर शक हुआ और सारा मामला सामने आया।
शांति भंग में किया चालान
थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय ने बताया की युवक पर शांतिभंग के आरोप में चालन किया गया। इसके बाद युवक को एसडीएम हर्रैया कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
क्यों किया देवरिया का जिक्र
बता दें की पिछले महीने 2 अक्टूबर को देवरिया में जमीनी विवाद के चलते 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया था। इसमें दो गुटों के बीच हुए विवाद में पूर्व पंचायत सदस्य की हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी पक्ष के 5 लोगों के पूरे परिवार को मौत के घाट उतर दिया था।